comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलमूंगफली की चटनी बनाने के ये आसन तरीके, स्वाद में आएगा साउथ इंडियन टेस्ट

मूंगफली की चटनी बनाने के ये आसन तरीके, स्वाद में आएगा साउथ इंडियन टेस्ट

Published Date:

लोग कई भोजन पदार्थ में चटनी खाना पसंद करते हैं। चटनियां न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि इनमें कई पोषक तत्व भी होते हैं। आपको बता कुछ चीजों की न्यूट्रीशनल चीज़े उसे हिट मिलने पर कम हो जाती है। इन चीजों को कच्चा और टेस्टी बनाकर खाने का बेहतरीन ऑप्शन चटनी है। आपके जानकारी के लिए बता दें की कच्चा लहसुन शरीर के लिए खूब फायदेमंद साबित हुआ है। इसे कच्चा खाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर हम इसे चटनी के रूप में खाए तो हमें भरपूर मात्रा में न्यूट्रीशन प्राप्त होगा। इसी बीच अगर हम मूंगफली की चटनी के बारे में बात करें तो ये डिश साउथ के तरफ की बहुत ही फेमस डिश है। मूंगफली में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है, जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। आप इसे बना कर कई दिनों तक अपने फ्रीज में स्टोर कर सकते हैं। आज हम आपको इस चटनी को बनाने के कुछ आसान तरीके के बारे में बता करेंगे।

बनाने की सामग्री

मूंगफली बनाने के लिए जो सामग्री लगती है वो है

भुने और छिले हुए मूंगफली के दाने
करी पत्ता
हरी मिर्च
राई
नींबू
तेल
नमक
लाल मिर्च पाउडर

बनाने की रेसिपी

मूंगफली के सारे दाने को मिक्सी में डाल कर और उसे पीस दें। इसके साथ कटी हरी मिर्च, नामक, हल्का पानी और एक चम्मच नींबू का रस एक साथ पीस लीजिए। चटनी आपको बहुत बारीक नहीं पीसनी है, और ना ही ज्यादा पतला।

कैसे लगाएं तड़का

गैस पर पैन चढा़इए।फीर तेल डालकर थोड़ी देर गरम होने के लिए छोड़ दीजिए। अब तेल में राई डालिए। राई चटक जाए उनके बाद उसमे कड़ी पत्ते डाल कर और गैस ऑफ कर दीजीए। अब थोड़ा लाल मिर्च पाउडर डालकर चटनी में तड़का मिला दें। उसके बाद चटनी को अच्छी तरह मिला लिजीए। आप इसे इसे कोई भी साउथ इंडियन डिश के साथ खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अंबेडकर ने भारतीय वामपंथ को “Bunch Of Brahmin Boys” क्यों कहा?

बच्चों में इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, जानलेवा हो सकता है Dengue का बुखार

Shreya Shristi
Shreya Shristihttps://hindi.thevocalnews.com/
श्रेया सृष्टि एक उभरती हुई पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखती आ रही हैं. वह अपने काम को पूरा करने के लिए एक स्पष्ट, तार्किक दिमाग रखती हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai Ai3: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता...

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...