Gardening: आज ही इन हरे भरे Plant को घर में लगाएं और गर्मी को कर दें टाटा बाय बाय

 
Gardening: आज ही इन हरे भरे Plant को घर में लगाएं और गर्मी को कर दें टाटा बाय बाय

गर्मियां आते ही किसी घर से लेकर बाहर तक बुरा हाल होता है। बाहर निकलो तो लू से हाल बेहाल होता है और घर में रहो तो हीट और उमस जीना दुस्वार की रहती है। एसी कूलर अच्छा माध्यम तो है लेकिन सस्ता बिल्कुल भी नहीं। जितना ज्यादा इनका प्रयोग किया जाता है उतना ही ज्यादा बिजली का बिल आता है। ऐसे में गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए क्या उपाय हम अपना सकते हैं?

इस सवाल का जवाब है हमारे पास, वो है आपकी घर की बालकनी या बगीचे में लगे हुए हरे भरे Plant। अगर आप ये सोचते हैं कि गर्मी भागने का काम कैसे करते है तो हम आपको बता दें कि कुछ ऐसे हरे हरे पौधे होते हैं जो ऑक्सिजन देने के साथ साथ हमारे आसपास के वातावरण को ठंडा रखने का काम भी करते हैं। गर्मियों के दिनों में ठंडक का एहसास दिलाने के लिए आप हमारे बताए इन Plant को अपनी बालकनी (Gardening) में जरूर लगाएँ-

WhatsApp Group Join Now

स्नेक Plant

स्नेक प्लांट ना सिर्फ ऑक्सीजन की मात्रा को बेहतर बनाने का काम करता है बल्कि बालकनी और रूम के आसपास लगाते हैं तो यह आपके कमरे को भी ठंडा रखता है।

Gardening: आज ही इन हरे भरे Plant को घर में लगाएं और गर्मी को कर दें टाटा बाय बाय
source: pexels

ऐरेका पाम Plant

यह नमी बनाए रखने वाले अपने गुण के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप ऐरेका पाम को अपने घर में लगाते हैं तो एसी और कूलर को आप भूल जाएंगे।

Gardening: आज ही इन हरे भरे Plant को घर में लगाएं और गर्मी को कर दें टाटा बाय बाय
source: pexels

एलोवेरा Plant

एलोवेरा में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैँ। जो त्वचा, बाल और स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। इन सारी खूबियों को अलावा यह पौधा आपके घर को ठंडक प्रदान करने में भी बहुत सहायक होता है।

Gardening: आज ही इन हरे भरे Plant को घर में लगाएं और गर्मी को कर दें टाटा बाय बाय
source: pexels

यह Plant आपके कमरे को ठंडा और तरोताजा फील करना का बेहद अच्छा काम करता है। इस पौधे को कमरे के बाहर लगाने से आपको ठंडक और फ्रेशनेस का एहसास होता है।

बेबी रबर Plant

Gardening: आज ही इन हरे भरे Plant को घर में लगाएं और गर्मी को कर दें टाटा बाय बाय
source: pexels

ड्रेकेना फ्रेग्रेंस Plant

अपने रूम के तापमान को कम रखने के लिए ड्रेकेना फ्रेग्रेंस का Plant बहुत लाभकारी होता है। यह पौधा कमरे की नमी को बरकरार रखते हुए उसे ठंडा रखने का काम करता है।

Gardening: आज ही इन हरे भरे Plant को घर में लगाएं और गर्मी को कर दें टाटा बाय बाय
source: pexels

डाइफेनबैचिया Plant

यह पौधा ऑक्सिजन बहुत अधिक देता है जिस कारण वातावरण में नमी रहती है और घर का तापमान भी ठंडा रहता है।

Gardening: आज ही इन हरे भरे Plant को घर में लगाएं और गर्मी को कर दें टाटा बाय बाय
source: pexels

यह भी पढ़ें- Kitchen Cleaning Tips: गंदे पड़े गैस बर्नर का छुटकियों में करें सफाया, दमक उठेगा आपका किचन

Tags

Share this story