23 कैरेट सोने से बनी ये बिरयानी है बड़ी खास, कीमत सुनकर रह जाएंगे दम

 
23 कैरेट सोने से बनी ये बिरयानी है बड़ी खास, कीमत सुनकर रह जाएंगे दम

अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं और खाने पीने के जबरदस्त शौकीन हैं तो हम आपको आज एक ऐसी बिरयानी की बात बताने वाले है. जिसके बारें में जानकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा. लेकिन मजे की बात ये है कि इस बिरयानी को बनाने के लिए 23 कैरेट के सोने का भी इस्तेमाल किया गया है और साथ ही कश्मीरी मटन कबाब भी है.

लेकिन आपको बता दें जितनी लजीज ये बिरयानी है उतनी जबरदस्त इसकी कीमत भी है. तो आइये विस्तार से जानते हैं इस बिरयानी के बारे में.

बिरयानी तो वैसे वेजिटेरियन भी होती है. लेकिन आज हम जिस बिरयानी के बारे में बात कर रहे हैं. ये बिरयानी पूरी तरह से नॉन वेजिटेरियन डिश है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये बिरयानी आम बिरयानी से बिल्कुल अलग और खास है.

WhatsApp Group Join Now

क्योंकि इसे बनाने के लिए जितने एडिबल आइटम्स का इस्तेमाल किया गया है और फिर इसे सोने के वर्क से गार्निश किया गया है. जो इसके स्वाद, सजावट को और भी बड़ा देता है.

कैसी बनी ये रॉयल गोल्ड बिरयानी ?

रॉयल गोल्ड बिरयानी नाम से ही आपको अहसास हो गया होगा कि रॉयल यानि राजशाही और गोल्ड यानि सोने वाली ये बिरयानी कितनी खास और लजीज होगी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इसने धूम मचा रखी है. इस बिरयानी को कैसे तैयार किया गया.

अगर इसकी बात करें तो आपको बता दें कि इस बिरयानी में केसर से मिले चावल- कश्मीरी भेड़ सींक कबाब- राजपूत चिकन कबाब- मुगलई कोफ्ता- मलाई चिकन रोस्ट- पुरानी दिल्ली के लैंब चॉप्स डाले जाते हैं. इसके अलावा आपके पास कई तरह की चटनी और सॉस का भी ऑप्शन रहता है.

जिसे आप अपने स्वाद के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं. इन चटनियों में निहारी सालन- जोधपुरी सालन- बादामी सॉस- बादाम और अनार का रायता शामिल है. इतने आइटम के बाद इस रॉयल गोल्ड बिरयानी पर 23 कैरेट गोल्ड की परत चढ़ाई जाती है इस सोने की परत को आप खा भी सकते हैं. ये बिल्कुल ऐसे ही होता है जैसे बर्फियों में चांदी की परत चढ़ाई जाती है.

बता दें कि ये रॉयल गोल्ड बिरयानी आपको दुबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट बॉम्बे बॉरो में ही मिल सकेगी और अगर आप दुबई का प्लान बना रहे हैं तो इस लजीज बिरयानी का स्वाद आसानी से चख सकेंगे,

लेकिन यहां बड़ी बात ये है कि करीब तीन किलो की इस रॉयल गोल्ड बिरयानी के लिए आपको बीस हजार रुपये देने पड़ेंगे यानि इसे आप 6 लोग मिलकर शेयरिंग में भी खरीद सकते हैं क्योंकि इसकी साइज को देखकर कहा जा रहा है कि इस बिरयानी को 6 लोग बड़े आराम से शेयर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: ये पांच Super Foods करेंगे आपके हाइपरटेंशन को कंट्रोल

Tags

Share this story