Tips for Summer Vacation: छुट्टियों को ना जाने दे बर्बाद, खेल खेल में सिखाएं बच्चों को ये मजेदार काम
गर्मी की छुट्टियों का समय करीब आ रहा है। गर्मी की छुट्टियां मतलब ढ़ेरा सारी मस्ती। ना स्कूल जाने की चिंता ना स्कूल वर्क का टेंशन। ऐसे में बच्चे बेफ्रिक होकर खेलकूद और मस्ती के मूड में आ जाते हैं। हालांकि स्कूल का होमवर्क भी मिलता है लेकिन वह समर वेकेशन पर बच्चे फुल रिलेक्स के मूड में रहते हैं।
लेकिन वैसे स्कूल की एक्टिविटी के अलावा कई ऐसे विकल्प हैं जिसे अपनाकर आप गर्मी की छुटिटयों में बच्चों की पर्सनालिटी को ग्रो कर सकती हैं साथ साथ छुट्टियों का बेहतर उपयोग कर सकती हैं। आईये जानते हैं इन विकल्पों के बारें में।
Tips for Summer Vacation
- बच्चों की रूचि के अनुसार कोई भी क्लास ज्वॉइन करवाएं जैसे सिंगिंग, डांसिंग, म्यूजिक, पेटिंग, स्वीमिंग, स्केटिंग आदि।
- कंप्यूटर या मोबाइल गेम्स की जगह आउटडोर गेम्स की एक्टिविटी शुरू करवाएं।
- बच्चा जिस विषय में कमजोर है उस विषय की कोचिंग लगवाएं, ताकि उस विषय पर आपकी पकड़ मजबूत हो सके।
- अगर बच्चे की लिखावट खराब है तो इन छुट्टियों में रोज कुछ ना कुछ लिखावट करवाएं।
- बच्चे को ऐसी जगह घुमाने लेकर जाएं जहां जाकर उसकी ऐतिहासिक नॉलेज बढ़ें। जब वहां जाएं तब उसके इतिहास की जानकारी एकत्रित करके उसकी जीके मजबूत करें।
- इन छुट्टियों पर पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट का कोर्स करवाएं और बच्चों की इंग्लिश और कंप्यूटर नॉलेज को बेहतर करवाने पर ध्यान दें।
यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya पर दिखना है आलिया जैसी बला की खूबसूरत तो ट्राए करना ना भूलें ये ट्रेडिशनल ज्वैलरी लुक