Tour Package: IRCTC लाया है साउथ इंडिया टूर का शानदार प्लान, अरे चिंता छोड़िए अब EMI पर कर आएं सैर

 
Tour Package: IRCTC लाया है साउथ इंडिया टूर का शानदार प्लान, अरे चिंता छोड़िए अब EMI पर कर आएं सैर

Tour package: IRCTC अपने यात्रियों के लिए शानदार टूर पैकेज निकालता रहता है। ऐसे में इस बार IRCTC ने निजी टूर ऑपरेटरों की तरह विशेष दक्षिण भारत पैकेज की घोषणा की। इस टूर पैकेज की खास बात यह है कि यात्रा से पहले पूरी राशि खर्च किए बिना यात्रा कर सकते हैं और ईएमआई में इसका भुगतान कर सकते हैं।  ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। फिलहाल के लिए ईएमआई का विकल्प केवल तिरुपति यात्राओं के लिए उपलब्ध होगा लेकिन यह सुविधा धीरे-धीरे अन्य पैकेजों तक बढ़ाई जाएगी।

टूर पैकेज में कवर होंगी ये खास जगहें

IRCTC के इस खास टूर पैकेज के तहत स्वदेश दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन दक्षिण भारत यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरै और मल्लिकार्जुन जैसे खास स्थानों को कवर करेगी. "तिरुपति के लिए इस तीर्थ यात्रा पैकेज का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि इसमें आप ईएमआई के जरिए यात्रा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। बंगाल की ओर से IRCTC पहली बार यह सुविधा दे रहा है।

WhatsApp Group Join Now

IRCTC कार्यालय में भरना होगा फॉर्म

इस टूर पैकेज के लिए आपको  IRCTC कार्यालय में जाना होगा और वहां पर आपको एक फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में जिस तरह से आप भुगतान करना चाहते हैं उसका उल्लेख करना है। IRCTC ने EMI विकल्प के लिए कुछ बैंकों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है ताकि जो लोग लंबी यात्राओं की कीमतों को लेकर निराश हो जाते हैं, वे भी अपनी मनपसंद जगह पर घूमने जा सकें और आसानी से किस्तों में इसका पेमेंट कर सकें

होगी 10 रातें 11 दिन की दक्षिण भारत यात्रा

इस टूर पैकेज के तहत आप 10 रात व 11 दिन के लिए दक्षिण भारत की यात्रा कर सकेंगे.  स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति को 20,900 रुपये का भुगतान करना होगा, 3AC क्लास में 34,500 रुपये प्रति व्यक्ति और 2AC क्लास में 43,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा। ऐसे में कुछ लोग एक समय में पैसों का भुगतान करने में असमर्थ हो सकते हैं। उनके लिए ये EMI सुविधा काम आएगी। इसके लिए शुरुआती भुगतान करने के बाद, भुगतान किश्त तय की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं फोन

IRCTC  के तिरुपति के लिए EMI टूर पैकेज, दक्षिण भारत यात्रा 15 से 25 मार्च, 2023 तक होगी. इस संबंध में अन्य जरूरी जानकारी के लिए 24×7 IRCTC हेल्पलाइन (8595904082 या 8595938067) पर डायल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Tags

Share this story