पार्टनर के साथ पहले सफर को है यादगार बनाना तो इन बेहद खूबसूसरती Travel Place पर जाना ना भूलें

 
पार्टनर के साथ पहले सफर को है यादगार बनाना तो इन बेहद खूबसूसरती Travel Place पर जाना ना भूलें

एक तरफ तो गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं तो वेडिंग सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है। अगर आप इस चिलचिलाती गर्मी से छुट्टी पाकर अपने हमसफर के साथ किसी अच्छी जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी खूबसूरत Travel Place जहां जाकर आप अपने पहले ट्रिप को यादगार बना सकते हैं और यकीन मानिए इन जगहों पर जाकर आपका दिल खुस हो जाएगा।

तो चलिए आपको बताते हैं इन जगहों के बारें में-

Travel Place केरल

अगर आप पहले सफर को यादगार बनाना चाहते हैं तो केरल एक बेहद खूबसूरत जगह है। जहां आपको झील, नदी, झरने से लेकर ऊंची ऊंची पहाड़ियां तक है जो आपको अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है। हर साल यहां देश से नहीं बल्कि विदेशों से भी खूब सैलानी आते हैं।

WhatsApp Group Join Now
पार्टनर के साथ पहले सफर को है यादगार बनाना तो इन बेहद खूबसूसरती Travel Place पर जाना ना भूलें
source: pexels

Travel Place शिमला

गर्मी में शिमला एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग छुट्टी मनाने आते हैं। हिमाचल प्रदेश की यह जगह आपनी खूबसूरती से आपको दीवाना बना देगी। यहां जाकर आप कई तरह के एडवेंचर, याक की सवारी और घुड़सवारी जैसी चीजों का जमकर लुफ्त उठा सकते हैं।

पार्टनर के साथ पहले सफर को है यादगार बनाना तो इन बेहद खूबसूसरती Travel Place पर जाना ना भूलें
source: pexels

Travel Place नैनीताल

उत्तराखंड में बसा नैनीताल आप खूबसूरत झीलों के लिए फेमस है अगर आप अपने पार्टनर के साथ पहली बार घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जाकर आप खूब एंज्वॉय कर सकते हैं। बोटिंग के अलावा आप यहां नैनी पीक, स्नो व्यू, प्वाइंट, पुराने मंदिर, विरासत भवन आदि जाकर खूब मजे ले सकते हैं।

पार्टनर के साथ पहले सफर को है यादगार बनाना तो इन बेहद खूबसूसरती Travel Place पर जाना ना भूलें
source: pixabay

Travel Place भुंतर

हिमाचल प्रदेश की कई खूबसूरत जगहों के बारें में आपने सुना होगा लेकिन एक बार यहां स्थित भुंतर का प्लान जरूर बनाएं। जो कुल्लू जिले में स्थित है और व्यास व पार्वती नदी के किनारे पर बसी हुई जगह है। यहां के बेहद खूबसूरत और अद्भुत नजारे आपके दिल जीत लेंगे। पार्टनर के साथ पहली बार छुट्टियां मानने के लिए ये जगहें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- गर्मी में सिर्फ 5 मिनट के अंदर गेस्ट के लिए बनाएं Yummy Cold Coffee, सीखें सबसे आसान रेसिपी

Tags

Share this story