Travel: भारत की एक ऐसी ट्रेन जिसमें फ्री में कर सकते हैं सफर, नहीं कटेगा कोई भी जुर्माना

 
Travel: भारत की एक ऐसी ट्रेन जिसमें फ्री में कर सकते हैं सफर, नहीं कटेगा कोई भी जुर्माना

किसी ट्रेन में Travel करने के लिए हमें टिकट लेना पड़ता है। बिना टिकट के सफर करने पर जुर्माना लगता है। यहां तक की कुछ पनेल्टी के रूप में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। लेकिन अगर आपसे कहें कि एक ऐसी ट्रेन भी है जिसमें Travel करने के लिए आपको टिकट लेने की कोई जरूरत नहीं है और तो और इसके लिए आपको जुर्माना भी नहीं चुकाना होगा।

यकीन करना मुश्किल है लेकिन भाखड़ा रेलवे ट्रेन के यात्री पिछले 73 सालों से मुफ्त की जर्नी कर रहे हैं। यह स्पेशल ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर चलती है, जहां लोग नांगल और भाखड़ के बीच इसमें Travel करते हैं। इस ट्रेन में सफर करने के लिए लोगों को टिकट बुक करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

WhatsApp Group Join Now
Travel: भारत की एक ऐसी ट्रेन जिसमें फ्री में कर सकते हैं सफर, नहीं कटेगा कोई भी जुर्माना
Image Credit: Pixa Hive

कब से हुई शुरुआत

भाखड़ा नांगल रेल सेवा 1948 से शुरू हुई थी। भाखड़ा नांगल बांध के कंस्ट्रक्शन के दौरान एक स्पेशल रेलवे लाइन की जरूरत महसूस की गई क्योंकि उस समय नांगल और भाखड़ के बीच Travel करने का कोई रास्ता नहीं था। भारी मशीनरी के साथ-साथ लोगों के आने-जाने की सुविधा के लिए इस रूट पर रेलवे ट्रैक बनाने का फैसला किया गया।

शुरुआत में ट्रेन स्टीम इंजनों से चलती थी जिसे बाद में 1953 में अमेरिका से मंगाए गए इंजनों से बदल दिया गया। आज भी यह यूनीक ट्रेन अपने 60 साल पुराने इंजन के साथ चल रही है।

Travel: भारत की एक ऐसी ट्रेन जिसमें फ्री में कर सकते हैं सफर, नहीं कटेगा कोई भी जुर्माना
source: pexels

कैसा होता है सफर

यह ट्रेन शिवालिक पहाड़ियों को पार करते हुए पंजाब के नांगल बांध की यात्रा करने से पहले नेहला स्टेशन पहुंचती है।

इस ट्रेन में हर दिन लगभग 18 से 20 लीटर ईंधन खर्च होता है लेकिन फिर भी भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने इसमें ट्रैवलिंग को मुफ्त किया हुआ है। इस खास ट्रेन में पहले दस कोच थे अब तीन ही कोच की सुविधा रह गई है। ट्रेन की ऐतिहासिक विरासत को बनाए रखने को अहमियत देते हुए इसके सफर को खत्म नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें- Delhi To Chardhaam: खुल गए हैं कपाट तो दिल्ली से आसानी से पहुंच जाएं यमुनोत्री और गंगोत्री धाम, अपनाएं ये आसान रूट

Tags

Share this story