Travelling Tips: बजट की वजह से नहीं जा पा रहे हैं मॉलदीव, तो कम पैसों में ऐसे प्लान करें ट्रिप

 
Travelling Tips: बजट की वजह से नहीं जा पा रहे हैं मॉलदीव, तो कम पैसों में ऐसे प्लान करें ट्रिप

इन दिनों मॉलदीव एक सबसे बेहतर Travelling डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। आजकल हर कोई मॉलदीव जाना चाहता है। एक के बाद एक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज यहां जाते रहते हैं। ऐसे में अगर आपका भी मन मॉलदीव में अटका हुआ है और दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से घूमना चाहते हैं लेकिन बात बार बार बजट पर आकर रूक जाती है। तो ऐसे में आप दिल छोटा ना करें, कम बजट में भी आप मॉलदीव की खूबसूरती का लुफ्त उठा सकते हैं।

हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 35 से 40 हजार के बजट में मॉलदीव Travelling सकते हैं।

Travelling Tips: बजट की वजह से नहीं जा पा रहे हैं मॉलदीव, तो कम पैसों में ऐसे प्लान करें ट्रिप
source: pixabay

फ्लाइट बुक

मॉलदीव जाने के लिए आपको मुंबई और दिल्ली से फ्लाइट मिल जाएगी। ऐसे में Travelling के लिए फ्लाइट टिकट कम से कम दो महीने पहले बुक करे और रिफंडेबल फ्लाइट को बुक करें। दिल्ली से माले की वन वे फ्लाइट की कीमत 8,851 रुपये है। मुंबई से माले की वन-वे फ्लाइट की कीमत लगभग 7, 733 रुपये होगी। क्योंकि मुंबई से माले का डिस्टेंस काफी कम लगभग 1672 किलोमीटर है।

WhatsApp Group Join Now

लोकल आइसलैंड में रूकें

मॉलदीव के प्राइवेट आइसलैंड बहुत मंहगे होते हैं क्योंकि वो समुंदर के बीचों बीच बने होते हैं। अगर आप बजट Travelling ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो लोकल आइसलैंड के गेस्ट हाउस को चुनें। आप बोडू मगु, माफूशी, हुरा आदि आइसलैंड ठहरने के लिए पहले से बुकिंग करें। यहां बजट होटल 1500-2000 की कीमत पर मिल जाएँगे।

Travelling Tips: बजट की वजह से नहीं जा पा रहे हैं मॉलदीव, तो कम पैसों में ऐसे प्लान करें ट्रिप
source: pixabay

लोकल मार्केट

Travelling के दौरान मॉलदीव खरीददारी के लिए अच्छी जगह है, खासकर मॉलदीव की राजधानी माले। यहां आप हस्तनिर्मित टी शर्ट, गहने, शिल्प उत्पाद आदि इन मार्केट में बार्गेनिंग करके अपने बजट में आसानी से खरीद सकते है।

लोकल ट्रांसपोर्ट लें

मॉलदीव के सभी द्वीप हो या फिर निजी रिसॉर्ट, छोटे और मैनेजबल है जिन्हें पैदल कवर कर सकते हैं। एक द्वीप में घूमने का सबसे सुविधाजनक और सस्ता तरीका पैदल चलना है। जहां तक विभिन्न द्वीपों के बीच आवागमन की बात है तो आप बस या फेरी का विकल्प ले सकते हैं। जिसमें पब्लिक फेरी सबसे सस्ती पड़ती है।

Travelling Tips: बजट की वजह से नहीं जा पा रहे हैं मॉलदीव, तो कम पैसों में ऐसे प्लान करें ट्रिप
source: pixabay

लोकल रेस्टोरेंट

प्राइवेट आइसलैंड में तो आपको सभी चीजें उपलब्ध होंगी लेकिन लोकल आइसलैंड में ऐसा नहीं है। इसलिए ऐसा होटल चुनें जहां गेस्टहाउस में एक वक्त का मील मिल सके। बाकी बजट होटल भी आपके लिए ऑप्शन में हैं।

यह भी पढ़ें- Hair Care: अब बाहर जाने में ना करें शर्म इन टिप्स से तुरंत दूर हो जाएगी बालों की सफेदी

Tags

Share this story