Akshaya Tritiya पर दिखना है आलिया जैसी बला की खूबसूरत तो ट्राए करना ना भूलें ये ट्रेडिशनल ज्वैलरी लुक
त्योहार छोटा हो या बड़ा, महिलाएं किसी भी अवसर पर सजना संवरना नहीं भूलती हैं। ऐसे में मंगलवार के दिन Akshaya Tritiya का पर्व है और इस दिन आभूषण खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन महिलाएं सज संवरकर पारंपरिक परिधान पहनना पसंद करती है। ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया के दिन कुछ डिफरेंट ट्रेडिशनल लुक में नजर आना चाहती हैं तो चलिए आपको बताते हैं अक्षय तृतीया के मौके पर आप किस तरह के ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ मैचिंग ज्वैलरी ट्राए कर सकती है।
चोकर
इन दिनों चोकर खूब डिमांड में हैं और महिलाएं इसे खूब पंसद भी करती है। ऐसे में आप Akshaya Tritiya के दिन सूट, साड़ी या फिर लहंगे किसी के साथ भी ये चोकर या लेयर्ड नेकपीस को भी पहनकर आलिया जैसी सबसे खूबसूरत लग सकती है।
हैवी इयररिंग
अगर आप नेकपीस को अवॉइड करना चाहती है और सिर्फ इयररिंग्स पहनना चाहती है तो हैवी इयररिंग आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन रहेंगे। इन दिनों सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड झुमकों की बहुत अधिक मांग है साथ ही आप मोती और कुंदन के झुमके आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करेंगे। इन्हें आप इस Akshaya Tritiya फेस्टिवल में कैरी कर सकती हैं।
कंगन
अक्षय तृतीया पर ट्रेडिशनल अटायर के साथ आप मैचिंग कड़े भी पहने। सोने या चांदी या फिर ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ आप अपने कंगन के साथ अपने आप को एक सॉलिड लुक दे सकती हैं। आप फूलवारी डिजाइन से लेकर मीनाकारी पैटर्न के कंगन को पहनकर Akshaya Tritiya पर आलिया सा परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
मांगटीका
मांगटीका लड़कियों को बेहद पसंद होता है। इस त्योहार में डिफरेंट लुक पाने के लिए आप मांग टीका ट्राए कर सकती हैं। साड़ी, लंहगे या सूट के साथ मांगटीका बेहद खूबसूरत लगता है आप आलिया की तरह हैवी या लाइट Akshaya Tritiya पर अपने लुक के अनुसार मांगटीका पहन सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Health Care: डिहाइड्रेशन के कारण उल्टी-दस्त से हैं परेशान तो सब छोड़ सिर्फ करें इनका सेवन तुरंत मिलेगी राहत