Tulsi: सूखी हुई तुलसी को हरा भरा कर देगा एक छोटा सा उपाय, खिल उठेंगे पत्ते
Nov 13, 2022, 13:56 IST
Sukhi Hui Tulsi: हर घर में तुलसी का पौधा होता है जो बेहद ही महत्वपूर्ण और पवित्र माना जाता है। क्या आपको पता है ये पौधा सूख जाता है तो इसे अशुभ माना जाता है। ऐसे में बता दें कि कुछ आसान से टिप्स सूखे हुए तुलसी के पौधे को फिर से खिला हुआ बना सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे तुलसी के पौधे को हरा-भरा कर सकते हैं।
सूखी हुई तुलसी को कैसे हरा भरा करें
यदि तुलसी का पौधा सूख रहा है तो ऐसे में आप इसकी जड़ों में नीम की पत्तियों का पाउडर डालें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में तुलसी का पौधा हरा भरा हो जाएगा। कभी कभी ज्यादा नमी के कारण पौधा सूखने लगता है. ऐसे में मिट्टी को 15 से 20 सेंटीमीटर गहराई तक खोदें और बनी जगह में बालू के साथ मिट्टी भी डालें। ऐसा करने से पौधा फिर से हराभरा होने लगेगा।
सूखी हुई तुलसी को कैसे हरा करें
कभीकभी तुलसी के पौधे में फंगल इंफेक्शन हो जाता है, जिसके कारण पौधा सूखने लगता है. ऐसे नें बता दें कि नीम की खली के पाउडर को मिट्टी में मिलाएं. इससे फंगल इंफेक्शन दूर हो सकता है।नीम का पानी भी सूखी हुई तुलसी को फिर से हराभरा कर सकता है. ऐसे में आप नीम के पत्तों को उबालें और बनें पानी को पौधे में डालें।
WhatsApp Group Join Now