Lucky Baby Name: अगर बेटी को देंगे माता लक्ष्मी का ये नाम तो जीवन भर आपके घर में बरसेगा धन ही धन

 
Lucky Baby Name: अगर बेटी को देंगे माता लक्ष्मी का ये नाम तो जीवन भर आपके घर में बरसेगा धन ही धन

Lucky Baby Name: आज कल मां बाप अपने बच्चे का नाम नया और सबसे अलग रहना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम सबसे यूनीक हो जैसे किसी का ना हो। लेकिन बच्चों के नाम के साथ उनका व्यक्तिव्त और किस्मत भी जुड़ी होती है। इसलिए पुराने समय लोग बच्चे का नाम बेहद ही सोच समझ कर रखते थे।

मां बाप अपने बच्चे का नाम सबसे ज्यादा पुकारते हैं इसलिए ऐसे नाम को तरजीह देनी चाहिए जिसका कोई अर्थ हो। बेटी का नाम Lucky Baby Name को बार बार पुकारने से घर में सकारात्मकता आए और लक्ष्मी मां का वास हो। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे नाम बताते जिन्हें बार बार पुकारने से घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है तथा धन की प्राप्ति होती है।

WhatsApp Group Join Now
Lucky Baby Name: अगर बेटी को देंगे माता लक्ष्मी का ये नाम तो जीवन भर आपके घर में बरसेगा धन ही धन
source: pexels

श्र से लड़कियों के नाम Lucky Baby Name

  • श्रेया : लड़कियों के इस नाम को बहुत पसंद किया जाता है। श्रेया नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी, समृद्धि, शुभ और पूज्‍य।
  • श्री : महालक्ष्‍मी को श्री भी कहते हैं। श्री नाम का मतलब होता है देवी लक्ष्मी, शुभ, समृद्धि और संपन्‍नता से भरपूर।
  • श्रीनिका : अगर आप मां लक्ष्‍मी का कोई मॉडर्न और यूनीक नाम ढूंढ रहे हैं तो श्रीनिका नाम आपको जरूर पसंद आएगा। श्रीनिका नाम का मतलब होता है कमल का फूल।
  • श्रीजा : मां लक्ष्‍मी को श्रीजा भी कहते हैं। श्रीजा नाम का मतलब होता है शानदार, वैभव और धन से संपन्‍न।
Lucky Baby Name: अगर बेटी को देंगे माता लक्ष्मी का ये नाम तो जीवन भर आपके घर में बरसेगा धन ही धन
source: pexels

ल से बिटिया रानी का नाम Baby Girl Name

  • लखी : हिंदू धर्म में मां लक्ष्‍मी को लखी के नाम से भी जाना जाता है। आप अपनी बेटी के ये प्‍यारा-सा नाम भी दे सकते हैं।
  • लक्‍समिका : मां लक्ष्‍मी का ये नाम भी बहुत यूनीक और प्‍यारा है। दक्षिण भारत में लड़कियों के इस तरह के नाम रखे जाते हैं।
  • लक्‍समित्‍वा : यह नाम भी मां लक्ष्‍मी का ही है। बेटी लक्ष्‍मी का ही रूप होती हैं इसलिए आप अपनी बेटी को मां लक्ष्‍मी का ही एक नाम दे सकते हैं।
  • लावन्‍यासरी : देवी लक्ष्‍मी को लावन्‍यासरी के नाम से भी पुकारा जाता है। अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई यूनीक और थोड़ा लंबा नाम ढूंढ रहे हैं तो आप उसे लावन्‍यासरी नाम दे सकते हैं।
Lucky Baby Name: अगर बेटी को देंगे माता लक्ष्मी का ये नाम तो जीवन भर आपके घर में बरसेगा धन ही धन
source: pixabay

स से मां लक्ष्मी के नाम Lucky Baby Name

  • सानवी : मां लक्ष्‍मी कमल के फूल पर वास करती हैं इसलिए उन्‍हें सानवी कहा जाता है। सानवी नाम का मतलब है कमल के फूल पर रहने वाली।
  • सुदीक्षा : मां लक्ष्‍मी के इस नाम के बारे में आप कम ही जानते होंगे। सुदीक्षा नाम का मतलब होता है भेंट, उपहार, सुंदर और मनमोहक।
  • सुधा : ये मां लक्ष्‍मी का ट्रेडिशनल नाम है और सुधा नाम का मतलब अमृत, शुद्ध, कल्याण, बिजली, पानी होता है। गंगा नदी का दूसरा नाम भी सुधा ही है।
  • मानुषी : दयालु और सुंदर स्‍त्री को मानुषी कहते हैं। मां लक्ष्‍मी भी दया की देवी हैं इसलिए उन्‍हें मानुषी कहा जाता है।
  • मोहिनी : मन को मोह लेने वाले, मनभावन और दिल को पसंद आने वाले को मोहिनी कहते हैं। देवी लक्ष्‍मी को भी मोहिनी कहते हैं। मां लक्ष्‍मी के पति भगवान विष्‍णु ने भी मोहिनी नाम से एक अवतार लिया था।
  • वाची : जिसकी बोली अमृत की तरह मीठी और मधुर हो, उसे वाची कहते हैं। देवी लक्ष्‍मी को भी वाची के नाम से जाना जाता है।
  • वरुणवी : जल से जन्‍म लेने वाली या जल से जन्‍मी को वरुणवी कहते हैं। मां लक्ष्‍मी अपने पति भगवान विष्‍णु के साथ जल में ही वास करती हैं। आप अपनी बेटी को महालक्ष्‍मी का यह यूनीक नाम दे सकते हैं।
  • विभा : मां लक्ष्‍मी का यह नाम भी बहुत प्‍यारा और अनोखा है। विभा नाम का मतलब होता है प्रकाश की किरण, रात, चन्द्रमा, तेज और सुन्दरता।

यह भी पढ़ें- Weight Loss Plan: अगर आपने फॉलो किया ये डाइट प्लान तो एक महीने में दिख जाएगा जादुई असर

Tags

Share this story