Valentines Week: वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन सेलिब्रेट करते हैं किस डे। आपको जिनसे भी प्यार है, उन्हें आप उनके माथे, हाथों पर एक प्यारा सा किस देकर ये जताएं कि वो ही आपके लिए सब कुछ हैं। आपको सिर्फ उनसे ही प्यार है। किस देकर आप अपने प्यार, जज्बात का इजहार कर सकते हैं। वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी को हम किस डे मनाते हैं। अगर आप भी पहली बार किस डे सेलिब्रेट कर रही हैं तो आपको हम कुछ टिप्स बताने वाले हैं। इस दिन कपल अपने पार्टनर को किस करते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होंगे जो किस डे का काफी दिनों से ब्रेसबी से इंतजार कर रहे होगें।
इन 2 बातों का खास ध्यान रखें
जाते हुए करें किस
आप पहली बार मिल रहे हैं तो जाते समय ही आपको किस करना चाहिए। इसे ‘गुडबाय किस’ कहते हैं। पहली बार किस करने का इससे अच्छा बहाना नही मिलने वाला है।
कंफर्टेबल जोन बनाएं
आप कंफरटेबल जोन में आ जाएं उसके बाद ही आपको किस करना चाहिए। लड़कियां खुलकर बात नही कर पाती हैं ऐसे में आपको देखना होगा कि आपकी पार्टनर सहज कब है।अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड को बुरा ना लगे तो पहला किस छोटा करना चाहिए। ऐसे में उन्हें असहज नही होता है।
ये पढ़ें- Valentines Week: हग डे होता है बहुत खास, जानें जादू की झप्पी देने के फायदे