Makhana Curry Recipe: मखाना करी बनाने की बहुत आसान प्रोसेस, बड़े चाव से खाएंगे आप

 
<strong>Makhana Curry Recipe:</strong><strong> </strong><strong>मखाना करी बनाने की बहुत आसान प्रोसेस, बड़े चाव से खाएंगे आप</strong>

Makhana Curry Recipe: मखाने रोज-रोज दाल और सब्जी खाकर बोर चुके हैं तो आप के लिए हम एक जायका चेंज करने वाली रेसिपी लेकर आएं हैं। मखाने जी हां  कैल्शियम, आयरन, फाइबर से भरपूर होते हैं। इन्हें आमतौर पर भूनने के बाद नाश्ते के रूप में खाया जाता है लेकिन आज हम आपको इसकी रेसिपी बता रहे हैं। आइए, जानते हैं कैसे बनाएं

मखाना करी बनाने के लिए सामग्री
1 कप मखाने
1/2 छोटा चम्मच जीरा
2 टमाटर
4 लौंग लहसुन
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आवश्यकता अनुसार नमक
4 बड़े चम्मच वनस्पति तेल
8 काजू
1 प्याज
1 इंच अदरक
1/2 छोटा चम्मच हल्दी
1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
2 बड़े चम्मच ताजी क्रीम
2 बड़े चम्मच धनिया पत्ती

WhatsApp Group Join Now


मखाना करी बनाने के लिए विधि 
एक पैन में 1 टेबल स्पून तेल गरम करें।

मखाने डालें और मखाने को लगातार चलाते हुए भून लें।

भुनने के बाद इन्हें प्याले में निकाल लीजिए।

अब एक पैन में 1 टेबल स्पून तेल गरम करें।

काजू डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें

तलने के बाद इन्हें प्याले में निकाल लीजिए।

एक ब्लेंडर में मोटे कटे टमाटर, अदरक, लहसुन और भुने हुए काजू डालें।

एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए ब्लेंड करें।

एक पैन में 2 टेबल स्पून तेल गरम करें।

 जीरा डालें और उन्हें फूटने दें।

अब कटे हुए प्याज डाल कर पारदर्शी होने तक भूनें।

पैन में टमाटर-काजू का पेस्ट, नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालें।

 अच्छी तरह मिलाएं और ढक्कन से ढक दें। 6-8 मिनट तक पकाएं।

अब 1 कप पानी डालकर उबाल लें।

पैन में भुने हुए मखाने और ताजी क्रीम डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

4-5 मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें।

ये भी पढ़ें- Navratri Recipe: नवरात्र व्रत में बनाएं कच्चा पपीता और अनानास का रायता, टेस्ट में भी लाजवाब, ऐसे बनाए इसकी रेपिसी

Tags

Share this story