बड़े काम की चीज है ये Washing Powder, आपके घर से इन्हें भी धो डाले

 
बड़े काम की चीज है ये Washing Powder, आपके घर से इन्हें भी धो डाले

कपड़ों की सफाई हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है। इसकी सफाई के लिए Washing Powder का प्रयोग करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ये वॉशिंग पाउडर सिर्फ कपड़ों की धुलाई का ही काम नहीं करता है बल्कि इसके ऐसे कई लाभ है जिसका फायदा उठाने से आप चूक रहे हैं।
Washing Powder का इस्तेमाल पर सिर्फ सामान की सफाई में ही नहीं बल्कि कीड़ों की सफाई में भी कर सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे-

बड़े काम की चीज है ये Washing Powder, आपके घर से इन्हें भी धो डाले
source: pixabay

बगीचों से कीड़ों को बचाएं Washing Powder

एक दो चम्मच वॉशिंग पाउडर की मदद से आप आसानी कीड़े लगे हुए पौधों को साफ कर सकते हैं। इसकी तेज महक और खट्टेपन के कारण कीड़े पौधों से भाग जाएंगे या मर जाते है। इसके अलावा वॉशिंग पाउडर का उपयोग मौसमी कीड़ों को भगाने के लिए भी होता है। जिसके लिए आप एक स्प्रे बना सकते हैं-
बनाने का सामान- वॉशिंग पाउडर 2 चम्मच, बेकिंग सोडा एक चम्मच, पानी 2 लीटर और एक स्प्रे बोतल
विधि- सबसे पहले पानी में डिटर्जेंट पाउडर को घोल लें। अब इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें और स्प्रे बोतल में भर लें। अब इस तैयार घोल का छिड़काव करें। छिड़काव के बाद आप कीड़ों को भागते देख पाएंगे। इसे आप किचन, बाथरूम कहीं भी कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

ड्रेन फ्लाई कीड़ों से पाएं छुटकरा

बड़े काम की चीज है ये Washing Powder, आपके घर से इन्हें भी धो डाले
source: pexels

आप अगर ड्रेन फ्लाई कीड़ों के आंतक से परेशान है तो आप आसानी से इसका इलाज कर सकते हैं। आप Washing Powder के घोल में तीन से चार चम्मच सिरका डालकर अच्छे से मिला लें। आप इसमें बेकिंग सोडा और नीम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके बाद इसका छिड़काव करके 20 मिनट छोड़ दें। जहां छिड़काव किया है वहां ड्रेन फ्लाई नहीं आएगे।

गहनों की सफाई

Washing Powder को आप 1 मग पानी में घोल लें। अब इसमें ज्वेलरी डाल कर छोड़ दें। कुछ देर बाद किसी ब्रश से थोड़ा सॉफ्टनेस के साथ क्लीन करें। उसकी जमा गंदगी निकल जाएगी और ज्वैलरी में पहले जैसी चमक आ जाएगी।
नोट- ज्यादा कीमती ज्वैलरी इस घोल में साफ ना करें।

यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए वरदान है Shatavari, छूमंतर हो जाएंगी मुश्किल दिनों की समस्या

Tags

Share this story