Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए फॉलो करें रहे हैं फैड डाइट, तो जान लें इसके नुकसान

 
Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए फॉलो करें रहे हैं फैड डाइट, तो जान लें इसके नुकसान

Weight Loss Tips: आजकल की खराब लाइफस्टाइल में लोगों में वजन बढ़ने की दिक्कत होने लगी है। लोग फैड डाइट को फॉलो करके तेजी से वजन कम होता है। यह वेट लॉस के मकसद से तैयार किया गया अल्पकालिक डाइट प्लान है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस डाइट से तेजी से वजन कम होता है। लेकिन इसका डार्क साइड्स भी नजर आता है। जो खतरनाक बीमारी में तब्दील हो सकता है।

तेजी से वजन कम होता है

यह वेट लॉस के मकसद से तैयार किया गया अल्पकालिक डाइट प्लान है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस डाइट से तेजी से वजन कम होता है। लेकिन इसका डार्क साइड्स भी नजर आता है। जो खतरनाक बीमारी में तब्दील हो सकता है।

जूस और फ्रूट करें शामिल

फैड डाइट्स में जूस और फ्रूट को शामिल किया जाता है। हालांकि ये होते तो हेल्दी हैं, लेकिन शरीर को चलाने के लिए संपूर्ण पोषण नहीं मिलता है। जिसकी वजह से बीमारियां घर कर जाती हैं।

WhatsApp Group Join Now

पोषक तत्वों की कमी


फैड डाइट में कई खानेपीने की चीजों को हटा दिया जाता है। जिसकी वजह से पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। उदाहरण के लिए कम कार्ब वाले डाइट लेने से कार्बोहाइड्रेट खत्म हो जाता है जो शरीर के लिए ऊर्जा का महत्वपूर्ण  स्रोत हैं। इससे कमजोरी, थकान और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इतना ही नहीं यह दिमाग के काम को भी प्रभावित कर सकता है। क्योंकि एनर्जी के रूप में ग्लूकोज की जरूरत होती है। लेकिन कई फूड्स को डाइट से हटा दिया जाता है। जिसकी वजह से आश्यक विटामिन, खनिज और पोषक तत्वों की कमी शरीर को हो सकती है। 

फिर से वापस लौट आएगा मोटापा


फैड डाइट फॉलो करने से वजन तेजी से कम तो होता है लेकिन यह अस्थिर होते हैं। जैसे ही आप डाइट से अलग होते हैं आपका खोया वजन फिर से वापस आ जाता है। यह डाइट वजन घटाना और वजन बढ़ाने के चक्र को शुरू कर सकती है। जो हेल्थ पर निगेटिव असर डाल सकता है। इसके अतिरिक्त, लगातार एक आहार से दूसरे में स्विच करना शरीर के लिए भ्रामक और तनावपूर्ण हो सकता है, जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

हेल्थ के लिए खतरनाक


कुछ फैड डाइट खतरनाक हो सकते हैं। डिहाइड्रेशन हो सकता है। कम फैट वाले आहार से आहार से हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है।कम कार्ब डाइट जो कार्बोहाइड्रेट को प्रतिबंधित करते हैं, वे भी हृदय पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इसके अलावा कुछ डाइट इलेक्ट्रोलाइट के स्तर में असंतुलन पैदा कर सकते हैं, जिससे दिल की धड़कन, मांसपेशियों में ऐंठन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking- आने वाले 4 दिन जोशीमठ के लिए भारी, मौसम विभाग ने की डरावनी भविष्यवाणी

Tags

Share this story