Women Shirt Button Left Side: औरतों की शर्ट में क्यों होते हैं बाईं तरफ बटन?, नहीं पता चलिए जानिए इसका साइंटिफिक रीजन

 
Women Shirt Button Left Side: औरतों की शर्ट में क्यों होते हैं बाईं तरफ बटन?, नहीं पता चलिए जानिए इसका साइंटिफिक रीजन

Women Shirt Button Left Side :  क्या आपको पता है कि महिलाओं और पुरुषों की शर्ट में बड़ा फर्क होता है. पुरुषों की शर्ट में बटन दाईं तरफ होते हैं जबकि औरतों की शर्ट में बाईं तरफ बटन होते हैं. ऐसा फैशन के लिए नहीं किया जाता बल्कि इसके पीछे कई वजहें हैं. आज हम आपको बताएंगे कि मर्दों की शर्ट में दाईं तरफ और औरतों की शर्ट में बाईं तरफ बटन क्यों होते हैं?

मर्दों की शर्ट में दाईं तरफ होते हैं बटन

दरअसल पहले जमाने में मर्द अपनी दाईं तरफ तलवार रखते थे. उनको जब शर्ट के बटन खोलने या लगाने की जरूरत पड़ती तो वह बाएं हाथ का इस्तेमाल करते थे. अगर बाएं हाथ से शर्ट के बटन खोलने हों तो शर्ट के बटन दाईं तरफ होने चाहिए. इससे आसानी रहती है.

औरतों की शर्ट में बाईं तरफ होते हैं बटन

औरतें अपने बाईं तरफ बच्चा पकड़ती थीं. इसलिए उन्हें अपने शर्ट का बटन खोलने के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करना पड़ता था. दाएं हाथ से बटन खोलने के लिए बटन बाईं ओर होना चाहिए. इसलिए महिलाओं की शर्ट में बाईं तरफ बटन होते हैं।

WhatsApp Group Join Now

नेपोलियन ने दिया था आदेश

बताया जाता है कि महिलाओं की शर्ट में बाई तरफ बटन लगाने का आदेश नोपोलियन बोनापार्ट ने दिया था चूंकि नोपोलियन अपना एक हाथ हमेशा शर्ट में डालकर रखता था. महिलाएं नेपोलियन की नकल करने लगीं थीं इसलिए नेपोलियन ने महिलाओं की शर्ट में बाईं तरफ बटन लगाने का फरमान जारी किया था हालांकि इस बात के ठोस प्रमाण नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- Musk Melon Kheer: लंच के बाद डिजर्ट खाने का है मन तो बनाएं खरबूज की खीर, एक नहीं दो दो कटोरी हो जाएगी खत्म

Tags

Share this story