World Asthma Day: खुली हवा के साथ चाहिए सुकून के पल तो भारत की इन जगहों की कर लें सैर

 
World Asthma Day:  खुली हवा के साथ चाहिए सुकून के पल तो भारत की इन जगहों की कर लें सैर

बहुत एक बहुत बड़ा देश है यहां आपको ट्रैवलिंग के लिए कई खूबसूरत विकल्प मिल जाएं। चाहे बात हिल स्टेशन की हो या फिर बीच प्लेस की भारत की खूबसूरती अभी देशों से अलग है। अगर आप गर्मी की छुट्टियों में ट्रैवलिंग का प्लान कर रहे हैं और ऐसी जगहों के बारें में सोच रहे हैं जहां भीड़ भाड़ कम हो, चारों तरफ शांति हो और जहां आप खुली हवा में सांस ले सकें तो चलिए आज World Asthma Day के मौके पर हम आपको बताते हैं उन जगहों के बारें में जहां ताजगी और फ्रेश एयर दोनों ही मिलेंगी।

World Asthma Day: Peaceful and full of nature places

हंकोन, कर्नाटक

एसएच 95 पर करवार से दांदेली की ओर जाते हुए मोड़ पर 12 किमी दूर स्थित कृषि क्षेत्र और रेलवे फाटकों से भरा अस्‍नोति गांवा आता है और इसके बाद नदी किनारे बसा छोटा सा गांव हंकोन आता यहां पर आप कई तरह के वॉटर स्‍पोर्ट्स जैसे कायकिंग, राफ्टिंग, रैपेलिंग आदि का मज़ा ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
World Asthma Day:  खुली हवा के साथ चाहिए सुकून के पल तो भारत की इन जगहों की कर लें सैर
source: pixabay

जवाई, राजस्‍थान

विश्‍व धरोहर की सूची में शामिल कुंभलगढ़ किले से महज़ कुछ घंटों की दूरी पर स्थित है जवाई जहां राजस्‍थान के सबसे विशाल जलाशय देख सकते हैं। इन नदियों और झीलों में आपको अनेक प्रवासी पक्षी देखने का भी मौका मिलेगा। यहां पर आप कैंप का मज़ा भी ले सकते हैं, जहां आप शांति का अनुभव करेंगे।

पोप्‍पलवाड़ी, गोवा

अगर आप गोवा में कुछ अलग देखना चाहते हैं तो आपको कर्नाटक-गोवा की सीमा पर स्थित पोप्‍पलवाड़ी देखना चाहिए। प्रकृति की गोद में स्थित इस जगह पर आकर पर्यटक मंत्रमुग्‍ध हो उठते हैं। ये जगह बाहरी दुनिया से पूरी तरह से कटी हुई है। ये जगह गोवा के समुद्रतटों से बिलकुल अलग है।

World Asthma Day:  खुली हवा के साथ चाहिए सुकून के पल तो भारत की इन जगहों की कर लें सैर
source: pexels

उराकम, केरल

केरल का छोटा सा गांव उराकलम मां दुर्गा देवी के निवास के रूप में प्रसिद्ध है एवं यहां पर आपको केरल के गांव की वास्‍तविक सुंदरता देखने को मिलेगी। शहर की भागदौड़ और भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने के लिए आप यहां आ सकते हैं।

पारुले और भोग्‍वे, महाराष्‍ट्र

सूर्य मंदिर के पास स्थित है पारुले। सूर्य मंदिर के बारे में कहा जाता है कि सूर्य की किरणें क्षितिज में गायब होने से पहले इस मंदिर की मूर्ति पर पड़ती हैं। मंदिर की रेनोवेशन के कारण ऐसा होना तो अब बंद हो गया लेकिन इस मंदिर का आकर्षण आज भी कायम है।

यह भी पढ़ें- World Asthma Day: अस्थमा अटैक के इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, बचना है बीमारी से तो ये बातें गांठ बांध लें


Tags

Share this story