विश्व पर्यावरण दिवस 2021: पाकिस्तान करेगा मेज़बानी, जानें क्या है इस साल की थीम

 
विश्व पर्यावरण दिवस 2021: पाकिस्तान करेगा मेज़बानी, जानें क्या है इस साल की थीम

दुनियाभर में 5 जून को हर साल विश्व पर्यावरण दिवस यानी वर्ल्ड एन्वायरमेंट डे मनाया जाता है. ये दिन लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन सोशल मीडिया पर पर्यावरण से जुड़े फैक्ट्स शेयर करते हैं व आमजन को विभिन्न कार्यक्रम के आयोजनों से जागरूक करते है ताकि लोग इसके बारे में सजग रहें.

गौरतलब है इस वर्ष पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान विश्व पर्यावरण दिवस का वैश्विक मेजबान होगा. आज हम भी आपसे पर्यावरण दिवस के बारे में बात करेंगे, इस दिन को पांच जून को ही क्यों मनाया जाता है या इससे फायदा क्या होता है?

विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पर्यावरण और प्रदूषण पर स्टॉकहोम (स्वीडन की राजधानी) में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला पर्यावरण सम्मेलन 1972 में आयोजित किया गया था. इस आयोजन में लगभग 119 देशों ने भाग लिया था. इसी सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का गठन किया गया था. ये सम्मेलन 5 जून से 16 जून तक आयोजित किया गया था. जिसका स्लोगन था- "केवल एक पृथ्वी". जिसके बाद ये यह हर साल 5 जून को मनाया जाने लगा.

WhatsApp Group Join Now

आज तेज़ी से बढ़ता तापमान और प्रदूषण इंसानों के साथ-साथ पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिए बड़ा ख़तरा बन गया है. यही वजह है कि कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं. साथ ही लोग भी सांस से जुड़े कई तरह के रोगों से लेकर कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे है. यह सब सिर्फ पर्यावरण में बदलाव और उसको पहुंचते नुकसान की वजह से है. हम ख़ुद अपने पर्यावरण का ख़्याल नहीं रख रहे हैं, यही वजह है कि धीरे-धीरे हमारी ज़िंदगी मुश्किल होती जा रही है और इसीलिए पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना ज़रूरी है.

विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम

पर्यावरण दिवस की हर वर्ष एक अलग थीम रखी जाती है. बतादें इस साल की थीम 'Ecosystem Restoration' है. जिसका हिंदी में मतलब है- पारिस्थितिक तंत्र पुनर्बहाली. साफ शब्दों में कहे तो इसका मतलब है, पृथ्वी को एक बार फिर से अच्छी अवस्था में लाना, जैसे- शहर-गांव को हरा-भरा करना, पेड़ लगाना, जगह-जगह बगीचों को बनाना, नदियों और समुद्र की सफाई करना आदि. पर्यावरण से ही हम हैं, हर किसी को पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए. जबकि साल 2020 में पर्यावरण दिवस की थीम थी- "जैव विविधता".

ये भी पढ़ें: नासा जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए पृथ्वी प्रणाली वेधशाला डिजाइन करेगा

Tags

Share this story