Year Ender 2022: साल 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये रेसिपीज़
Year Ender 2022: साल 2022 अपने साथ कई यादों को समेटकर हमसे विदा लेने जा रहा है. ये साल कई महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह रहा है. कोविड महामारी से उबरकर ये साल उत्साह से भरा रहा है. खाने खिलाने के शौकीनों ने भी इस साल जमकर नई-नई रेसिपीज़ का लुत्फ उठाया है. हाल ही में गूगल ने सालभर में सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजों की लिस्ट जारी की है। इसमें अलग-अलग सेक्शन में ट्रेंडिंग रही खबरों के साथ ही सबसे ज्यादा सर्च की गई रेसिपीज़ की लिस्ट को भी शामिल किया गया है. आइए जानते हैं कि इस साल भारत में लोगों ने सबसे ज्यादा किन रेसिपीज़ को खोजा।
1. पनीर पसंदा – पनीर से बनी सब्जियों का स्वाद लाजवाब होता है. गूगल की लिस्ट में सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली रेसिपीज़ में पनीर पसंदा पहले स्थान पर रही है. इस रेसिपी को हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यम में काफी सर्च किया गया है. आइए जानते हैं । जानें पनीर पसंदा बनाने की रेपिसी
2 खजूर के लड्डू: सर्दियों में खानपान में भी बदलाव होता है। सर्दी-जुकाम से दूर रखने के अलावा हम अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए भी खाने-पीने की चीजों में बदलाव करते हैं। सेहत का ख्याल अलग-अलग तरह के लड्डू खा कर किया जाता है। लेकिन खजूर की तासीर गर्म होती है जिसका कारण सर्दियों में इससे बना लड्डू कई तरह से लाभ देता है। आइए आपको खजूर के लड्डू बनाने की आसान प्रोसेस बताते हैं। जानें खजूर के लड्डू बनाने की रेसिपी
3 मेथी के कुरकुरे : सर्दियों का मौसम सिर्फ इसलिए पसंद आता है क्योंकि इसमें उन्हें कई तरह के मौसमी फल और सब्जियां खाने को मिलती हैं। इस मौसम में पोषक तत्वों से भरपूर कई हरी पत्तेदार सब्जियां उपलब्ध होती हैं, जिनमें मेथी भी शामिल है।मेथी स्वाद में थोड़ी कड़वी होती है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। आइए आज हम आपको घर पर ही मेथी के कुरकुरे परांठे बनाने की रेसिपी बताते हैं। जानें मेथी के कुरकुरे बनाने की रेसिपी
4 आगरा का पेठा: पेठा तो आपने खाया होगा वो भी उत्तर प्रदेश के आगरा का फेमस । इसी पेठे का हलवा आज हम आपको बनाना सिखाते हैं जो टेस्ट में है बहुत लाजवाब। चलिए जानते हैं पेठे का हलवा बनाने की आसान सी रेसिपी।
5 बिस्किट और केले की मिठाई: बाजार की मिठाइयों की जगह आप घर पर ही मिठाई बनाए और अगर आप कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं बहुत ही कम मेहनत में बनने वाली केले और बिस्किट की बर्फी। जो झटपट बन भी जाती है। जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी।
ये भी पढ़ें: Most Searched Mehndi Design 2022:साल 2022 गूगल पर मेहंदी की इन डिजाइनों ने लोगों के दिल पर किया राज, खूब की गई पसंद