Symptoms of Heart Attack: एक महीने पहले ही दिखने लगते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, ध्यान दें वरना अपने को खो सकते हैं आप

 
Symptoms of Heart Attack: एक महीने पहले ही दिखने लगते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, ध्यान दें वरना अपने को खो सकते हैं आप

हार्ट अटैक अचानक ही किसी के जीवन को खत्म कर देता है, कई बार लोग हार्ट अटैक के लक्षणों को समझ ही नहीं पाते हैं और उनका सबकुछ तबाह हो जाता है। लेकिन हार्ट अटैक आने से महीने भर पहले ही शरीर कुछ संकेते देने लगता है। इन्हें समझकर आप इसकी गंभीरता से बच सकते हैं। हालांकि महिलाओं में Symptoms of Heart Attack को पहचानना पुरुषों की अपेक्षा में मुश्किल होता है।

Symptoms of Heart Attack: एक महीने पहले ही दिखने लगते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, ध्यान दें वरना अपने को खो सकते हैं आप
source: pexels

गलत जीवनशैली और खानपान की वजह से आप 25 साल के युवा भी हार्ट अटैक के शिकार हो अपनी जान गंवा रहे हैं। हार्ट अटैक कभी भी किसी को भी आ सकता है। ऐसे में तुरंत बचना बहुत है, लेकिन हार्ट अटैक आने के करीब एक महीने पहले से ही आपके शरीर में कुछ खास बदलाव होने लगते हैं जो आपको Symptoms of Heart Attack को पहचानने के लिए सतर्क करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

आपको नजर आएंगे ये Symptoms of Heart Attack 

  • हर्टबर्न की समस्या होना, जिसे लोग आमतौर पर एसिडिटी समझकर अनदेखा कर देते हैं.
  • सांस लेने में तकलीफ होना या कभी कभी सांस का अटकना
  • बहुत जल्दी थक जाना. कोई सामान उठाने में या यहां तक कि बिस्तर से उठने में भी थक जाना
  • रह रहकर चक्कर आना
  • ब्लड प्रेशर अनियंत्रित रहना 
  • सीने में दर्द होना
  • मितली आना
  • धड़कने अनियंत्रित रहना 
Symptoms of Heart Attack: एक महीने पहले ही दिखने लगते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, ध्यान दें वरना अपने को खो सकते हैं आप
Image credits: Pexels

महिलाओं में होती है Symptoms of Heart Attack पहचानने में मुश्किल

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों की तरह क्लीयर नहीं होते हैं। इसकी वजह है मेनोपोज और हॉर्मोनल बदलाव के कारण अक्सर नजर आने वाले लक्षण। लेकिन जब आपकी धड़कने तेजी से बढ़ने लगें, सीने में जकड़न का अनुभव हो और तेज दर्द भी, हॉट फ्लैश की दिक्कत हो, सांस लेने में समस्या इत्यादि हो रही हो तो आप समय-समय पर डॉक्टर से जांच कराएं। सिर्फ मेनोपोज के लक्षण मानकर इन्हें अनदेखा करने की भूल ना करें।

साइलंट हार्ट अटैक

सीने में जकड़न महसूस होना, घबराहट होना, सांस लेने में दिक्कत होना और पसीना आना। ये कुछ ऐसे सामान्य लक्षण हैं, जिन्हें लोग आम समस्या समझकर अनदेखा कर देते। लेकिन यह कोई आम समस्या ना होकर माइल्ड हार्ट अटैक हो सकता है, जिसे साइलंट हार्ट अटैक के रूप में जाना जाता है। हार्ट अटैक के जिन लक्षणों को ज्यादातर लोग जानते हैं, जैसे सीने में तेज दर्द होना, चक्कर खाकर गिर जाना इत्यादि ये सभी सीवियर अटैक होने पर आने वाले लक्षण होते हैं।

यह भी पढ़ें- Red Wine Benefits: गुणों की खान है रेड वाइन, करेंगे सेवन तो खूब बढ़ेगी आपकी उम्र

Tags

Share this story