गर्मियों में इन Holdiday Destination पर जाएंगे तो बहुत पछताएंगे, आपकी फेवरेट जगह भी है शामिल

 
गर्मियों में इन Holdiday Destination पर जाएंगे तो बहुत पछताएंगे, आपकी फेवरेट जगह भी है शामिल

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां बस होने ही वाली हैं और अगर आप Holdiday Destination का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको ये उन जगहों के बारें में नहीं बताएंगे जहां आपको जाना चाहिए। बल्कि उन जगहों के बारें में बताएंगे जहां गर्मी में आपको बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए।

गर्मियों के मौसम में घूमने के लिहाज से कई सारे Holdiday Destination है जहां आपको खूबसूरत वातावरण और सर्द हवाओं का आनंद मिल जाएगा। इस चिलचिलाती गर्मी में अगर किसी ऐसे पर्यटन स्थल में घूमने का प्लान बना रहे हैं जहां गर्मियों में घूमना आपके लिए मुसीबत बन सकता है उनकी लिस्ट यहां है हमारे पास-

WhatsApp Group Join Now

गर्मियों के दिनों में इन Holdiday Destination बिल्कुल ना जाएं

आगरा

गर्मियों में इन Holdiday Destination पर जाएंगे तो बहुत पछताएंगे, आपकी फेवरेट जगह भी है शामिल
Image credits: Pexels

कम बजट के कारण अक्सर लोग गर्मी के दिनों में आगरा जाने की प्लानिंग कर लेते हैं लेकिन गर्मियों के लिहाज से यह जगह बहुत गलत साबित हो सकती है। गर्मियों में Holdiday Destination आगरा का तापमान बहुत बढ़ जाता है। जिस कारण धूप में यहां घूमने बहुत मुश्किल होता है। संगमरमर से बना ताज महल गर्मी में तपने लगता है।

गोवा

गर्मियों में इन Holdiday Destination पर जाएंगे तो बहुत पछताएंगे, आपकी फेवरेट जगह भी है शामिल
Image credit:- pixabay.com

गोवा अपनी नाइट लाइफ, सुंदर बीच और सी एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। लेकिन गर्मियों के मौसम में गोवा में एंन्जॉय करना आपको बिल्कुल पंसद नहीं आएगा। गर्मी के कारण आप होटल से बाहर नहीं जाना चाहेंगे और पैसों की बर्बादी होगी और मजे भी नहीं आ पाएंगे।

चेन्नई

चेन्नई घूमने के लिए बहुत सुंदर जगह है लेकिन गर्मियों में यहां का पारा बहुत ऊपर चला जाता है इसलिए गर्मी की छुट्टियों में यहां घूमने का प्लान बिल्कुल ना बनाएं।

जैसलमेर

गर्मियों में इन Holdiday Destination पर जाएंगे तो बहुत पछताएंगे, आपकी फेवरेट जगह भी है शामिल
source: pixabay

राजस्थान पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस में से एक है। लेकिन रेत से घिरे जैसलमेर में गर्मियों में घूमना आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। गर्मी में यहां पारा 45 डिग्री के पार चला जाता है। गर्मी में यह विकल्प बिल्कुल ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें- क्या आप पीते हैं Copper के बर्तन में पानी? क्या सच में ये है फायदेमंद या है कोई बड़ा मिथक?

Tags

Share this story