दिल्ली में 1अप्रेल से खुलेगा चिड़ियाघर, ऑनलाइन होगी टिकट बुकिंग

 
दिल्ली में 1अप्रेल से खुलेगा चिड़ियाघर, ऑनलाइन होगी टिकट बुकिंग

कोरोना महामारी के कारण एक साल से बंद पड़ा चिड़ियाघर दोबारा से खुलने जा रहा है. 1 अप्रैल से वाइल्ड लाइफ प्रेमी चिड़ियाघर घूम सकते हैं. इस बात की जानकारी दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडे ने दी. रमेश पांडे ने बताया कि टिकट बुक ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा. टिकट की कीमत 40 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये कर दी गई है.

आपको बता दें कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लोगों को लंबी-लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. इसके अलावा लोगों का समय भी बचेगा. साथ ही इससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन होगा.ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए चिड़ियाघर की वेबसाइट www.nzpnewdelhi.gov.in पर आपको जाना होगा.

WhatsApp Group Join Now

130 प्रजाति के हैं जानवर

176 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित चिड़ियाघर में हाथी, शेर समेत तमाम तरह जानवर पाए जाते हैं. दिल्ली के पर्यटन में प्रमुख केंद्र चिड़ियाघर भी है. चिड़ियाघर में 130 प्रजातियों के लगभग 1350 जानवर और परिंदे हैं, इनकी संख्या घटती-बढ़ती रहती है. चिड़ियाघर परिसर में 200 प्रजाति के पेड़ भी हैं. बता दें चिड़ियाघर का उद्घाटन 1 नवंबर 1959 को केंद्रीय मंत्री पंजाबराव देशमुख ने किया था. सन् 1982 में इसे देश के अन्य चिड़ियाघरों के लिए आदर्श मानते हुए राष्ट्रीय प्राणी उद्यान का दर्जा दिया गया.

यह भी पढ़ेंः होली के रंग छुड़ाने के घरेलू उपाय, जानिए यहां..

Tags

Share this story