गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, बाइक और तमंचा बरामद

 
गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, बाइक और तमंचा बरामद

Noida News: गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी लुटेरे को गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस 3 पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है

पुलिस की टीम पर की गई फायरिंग

आज देर रात को थाना फेस 3 पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी दूर से आ रहे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रुका. इस आरोपी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

राकेश कुमार जिला कानपुर देहात के रूप में हुई पहचान

आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इसकी पहचान राकेश कुमार जिला कानपुर देहात के रूप में हुई है वहीं मामले में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया है कि यह शख्स 25 हजार रुपए का ईनामी है, गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था. इस पर करीब 02 दर्जन लूट, सम्पत्ति व गम्भीर धाराओं में केस दर्ज हैं।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: सस्ते में घूमें हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश, जानें कितना आएगा खर्च

Tags

Share this story