Court in Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर हैं कोर्ट, जानें यहां कैसे पहुंचें

 
Court in Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर हैं कोर्ट, जानें यहां कैसे पहुंचें

अगर आप नोएडा (Noida) ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि आखिर यहां पर कौन-कौन सी कोर्ट हैं और कहां पर हैं, तो परेशान न हो. क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख यह जानकारी भी देंगे. साथ ही हम आपको वहां तक जाने का रास्ता भी बताएंगे कि आखिर किन संसाधनों से वहां तक पहुंच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं...

District and Session Court

जिला और सत्र न्यायालय (District and Session Court) ग्रेटर नोएडा के उद्घोग भवन स्थित ईकोटेक मेन रोड पर बना हुआ है. यहां पर आप रविवार को छोड़कर किसी भी दिन आ सकते हैं. इसके खुले रहने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक का है, लेकिन कोशिश करें कि अपने किसी भी काम के लिए यहां पर लंच टाइम से पहले आएं. क्योंकि 2 से तीन तक सरकारी दफ्तरों में लंच रहता है, जिसकी वजह से उतनी देर तक के लिए काम रोक दिया जाता है. नोएडा से इसकी दूरी 11.5 किमी तक है. इस कोर्ट में नोएडा से जाने के लिए आपको दादरी मेन रोड पकड़नी होगी.

WhatsApp Group Join Now

Labour Court

अगर आपको लेबर कोर्ट जाना तो इसके लिए आपको सेक्टर-3 के बी ब्लाक में जाकर बी-11 में जाना होगा. इसके खुलने की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक की है, जिसमें रविवार को अवकाश रहता है. इसके लिए आपको सेक्टर-37 से सीधे गूगल मैप का सहारा लेकर आ सकते हैं या फिर अगर आप ग्रेटर नोएडा से आ रहे हैं तो आपको नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होते हुए आना होगा.

Commercial Court

कॉमर्शियल कोर्ट ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में बुलंदशहर रोड पर है, जिसके खुलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक का है, लेकिन रविवार को अवकाश होने के कारण दफ्तर नहीं खुलते हैं. यहां पहुंचने के लिए आपको नोएडा-ग्रेटर नोएडा मार्ग पकड़ना पड़ेगा. इसके अलावा आप दादरी मेन रोड या कासना मेन रोड से भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा में इन 5 जगहों पर फैमिली या दोस्तों के साथ कर सकते हैं जमकर मस्ती

Tags

Share this story