Noida में यहां खाये 5 रुपये में भरपेट खाना, एक बार खाने के बाद आएंगे 10 बार 

 
Noida में यहां खाये 5 रुपये में भरपेट खाना, एक बार खाने के बाद आएंगे 10 बार 

Low Price Food In Noida: आजकल हर चीज की महंगाई काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, इस तरह खान की रेट भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आप बाहर कभी खाना खाते हैं तो आप 500 से कम खर्च नहीं कर पाएंगे खाने के रेट काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अगर बड़े शहर नोएडा जैसी जगह की बात करें तो यहां भी खाना काफी ज्यादा महंगा है लेकिन अगर हम आपको ऐसे में बताएं कि आप नोएडा जैसी जगह पर सिर्फ ₹5 में अपना पेट भर सकते हैं। तो आपको सुनकर तो हैरानी जरूर होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है तो लिए आपको हम बताते हैं कि नोएडा में आप कहां किस जगह पर मात्र ₹5 में भरपेट खाना खा सकते हैं। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीदारों के लिए लड़ने वाली संस्था नेफोमा की तर्ज पर अब नेफोमा के सदस्यों ने भी पांच रुपये में भरपेट खाना खिलाने की मुहिम शुरू की है। नेफोवा रसोई का उद्घाटन करते हुए पहले दिन गरीबों और स्कूली छात्रों को मुफ्त भोजन वितरित किया गया। डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह और बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह किसान चौक पर नेफोवा की रसोई का उद्घाटन करने पहुंचे। नेफोमा की रसोई में करीब तीन सौ लोगों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। नेफोमा के अध्यक्ष अन्नूखान ने बताया कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान उन्हें गरीब और असहाय लोगों की मदद करने की प्रेरणा मिली। 

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दे की कोरोना कल में भी लगभग इन्होंने 1200 से अधिक लोगों को प्रतिदिन नेफोमा सदस्यों ने खाना खिलाया इसी के साथ उसी तर्ज पर अब नई मुहिम शुरू करते हुए नेफोमा रसोई का संचालन कर गरीबों को ₹5 में भरपेट खाना खिला रही है। उन्होंने बताया कि जिनके पास पैसे नहीं होंगे उन्हें निशुल्क खाना भी दिया जाएगा नेफोमा रसोई में सुशील सैनी उमेश सिंह अनूप कुमार मनोज पवार गीत शहनाज खान संतोष वर्मा प्रेम सिंह अजीम खान ओम उज्जवल आदि से ज्यादा कई लोगों ने यह मुहीम चलाई है। इसी के साथ आपको बता दे की नोएडा में एक और ऐसी जगह है जहां सिर्फ पांच रुपये में स्वादिष्ट खाना मिलता है. दरअसल, नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दादी की रसोई में जरूरतमंद लोगों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट खाना खिलाया जाता है।

ये भी पड़े:- Noida News: गाड़ी में लिफ्ट लेकर लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार,पुलिस ने किया खुलासा

Tags

Share this story