Noida: अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को श्रदांजलि देते हुए रखा गया मौन, जागरूकता के लिए बांटे गए पंपलेट

 
Noida: अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को श्रदांजलि देते हुए रखा गया मौन, जागरूकता के लिए बांटे गए पंपलेट

गौतमबुद्ध नगर में आज यानि शुक्रवार को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. 1944 में शहीद हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को श्रदांजलि देते हुए अपर पुलिस आयुक्त रवि शंकर छवि, डीसीपी, डीसीपी ट्रेफिक, एडीसीपी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा. साथ ही अग्नि से सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरित किए गए.

अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर आज फायर स्टेशन फेज-प्रथम, नोएडा पर रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त ने डीसीपी हरीशचन्द्र, डीसीपी ट्रेफिक, एडीसीपी नोएडा एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ शहीदों को नमन कर उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान शहीदों को रीथ चढ़ाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. साथ ही सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों को पिन फ्लेग भी लगाए गए.

WhatsApp Group Join Now

जिले के विभिन्न फायर स्टेशनों से आए अग्निशमन वाहनों की रैली को अपर पुलिस आयुक्त ने आमजन को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. साथ ही इन वाहनों से फायर स्टेशन फेज-प्रथम नोएडा से संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर-16, अट्टा, सेक्टर-18 मैट्रो स्टेशन से होकर सेक्टर-58, शाप्रिक्स मॉल, कैलाश हास्पिटल सेक्टर-71, इत्यादि स्थानों पर जाकर लोगों को पंपलेट वितरित किए गए.

1944 में हुआ था भीषण अग्निकांड

बता दें कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्ट्रीकन नामक माल वाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण अग्निकांड हुआ था,जिसमें 144 प्राणी अकाल मौत के शिकार हो गए थे, इसमें अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गये थे. इसी उद्देश्य से 14 अप्रैल अग्निशमन सेवा दिवस के रूप मे मनाया जाता है.

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Tags

Share this story