Greater Noida: घरेलू कलह से परेशान युवक ने पेड़ से लटककर दी जान, इलाके में मचा कोहराम
ग्रेटर नोएडा के ग्राम डैरिन में रहने वाले 22 साल के युवक ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. पारिवारिक दिक्कतों के कारण युवक पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव उतारकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, थाना ईकोटेक तृतीय में आज यानि शुक्रवार शाम करीब 06:10 बजे सूचना मिली थी कि ग्राम डैरिन मांगेराम के मकान में किराए पर रहने वाले एक 22 साल के युवक ने पारिवारिक समस्याओं के कारण पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली, जिससे आसपास के इलाके में कोहराम मच गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाया और शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया. अब शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)
इसे भी पढ़ें: Greater Noida: 15 दिन पहले भाई ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया था केस, आज गड्ढे में दबी मिली बहन की लाश