ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती तो आज एक शादीशुदा महिला की जान बच सकती थी. 15 दिन पहले महिला के भाई ने मृतिका के पति सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. वहीं आज महिला का शव मिट्टी के गड्ढे में दबा हुआ मिला है.
दरअसल, थाना नॉलेज पार्क में 9 मार्च को डेरी कामबख्सपुर निवासी जोगिंदर उर्फ लाला ने अपनी पत्नी सरिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद 15 मार्च को महिला के भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारकर शव गायब करने के संबंध में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप
आज यानि शुक्रवार को सेक्टर-155 में पानी की टंकी के पास गड्ढे में दबा हुआ महिला का शव मिला, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलवाया और परिजनों द्वारा कपड़ों के आधार पर महिला की शिनाख्त सरिता के रूप में कराई गई.
वहीं इस केस में ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. केस में आईपीसी की सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी की जाएगी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)
इसे भी पढ़ें: Noida: लड़कियों की आवाज में पैसे ऐठने वाले दो भाई गिरफ्तार, सैकड़ों लोगों को बना चुके शिकार