Greater Noida: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर मिनी बस में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत और नौ घायल

  
Greater Noida: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर मिनी बस में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत और नौ घायल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. मिनी बस में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत और करीब नौ लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

थाना दादरी क्षेत्र में कल रात 11 बजे मिनी ट्रैवल बस में सवार लोग जो उत्तराखंड के केंची धाम नीम करोरी से आ रहे थे, तभी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रिठौरी, मायचा के पास गाड़ी को साइड में लगाते समय एक अज्ञात वाहन ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की अवध उम्र 08 वर्ष तथा देवेंद्र चौधरी उम्र 31 वर्ष की मौत हो गई.

इसके अलावा बस में सवार लोग प्रियंक बड़जात्या, प्रकृत चौबे, रानी चौबे, रजनी नेहवाल, हर्ष पांडे, श्री चौबे उम्र 03 वर्ष व ड्राइवर उमेद पुत्र मांगे उम्र 40 वर्ष घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिम्स अस्पताल में भेजा गया है. वहां पर ही उनका इलाज चल रहा है.

वहीं पुलिस का कहना है कि सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं. अन्य कार्रवाई प्रचलित है. जांच की जा रही है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Share this story

Around The Web

अभी अभी