Greater Noida: अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, लड़कों के पीजी और हॉस्टल से पार कर देते थे फोन और लैपटॉप

 
Greater Noida: अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, लड़कों के पीजी और हॉस्टल से पार कर देते थे फोन और लैपटॉप

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लड़कों के पीजी और हॉस्टल से मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 04 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, कल देर रात थाना बीटा-2 पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पीजी व हॉस्टल से मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने सिराज निवासी मेरठ, वजाहत और साहब आलम निवासी बिजनौर और राहिल निवासी उत्तराखण्ड को थाना क्षेत्र के रियान गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास बरामद हुआ ये सामान

आरोपितों के कब्जे से चोरी के 23 लैपटॉप, 13 बाडी लैपटॉप, 11 कीबोर्ड, 12 डिसप्ले लैपटॉप, 08 चार्जर और 02 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.वहीं पुलिस को आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि सभी शातिर किस्म के चोर हैं, जो पीजी व हॉस्टल में घुसकर छात्रों के लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते थे. यह शाम में घटनाओं को अंजाम देते थे.

WhatsApp Group Join Now

इन्होंने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, प्रयागराज व लखनऊ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया है. आरोपितों ने बताया है कि वह पहले घूम-फिरकर रेकी करते थे, इसके बाद वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.वहीं पुलिस ने बताया है कि बरामद लैपटॉप के संबंध में जनपद प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद व दिल्ली से जानकारी की जा रही है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Greater Noida- फैक्ट्री में लेबर को बंधक बनाकर उठा ले गए थे कैंटर, पुलिस ने दो घंटे में माल के साथ दो को दबोचा

Tags

Share this story