Greater Noida: 26.28 लाख की धोखाधड़ी मामले में कोर्ट के आदेश पर ओमेक्स मॉल के चेयरमैन समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज

 
Greater Noida: 26.28 लाख की धोखाधड़ी मामले में कोर्ट के आदेश पर ओमेक्स मॉल के चेयरमैन समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 में न्यायालय के आदेश पर 26.28 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले में ओमेक्स मॉल के चेयरमैन, पांच निदेशक समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। खरीदार ने दुकान के लिए 26 लाख का भुगतान देने के बावजूद कब्जा नहीं देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चेयरमैन रोहतास गोयल, प्रबंध निदेशक मोहित गोयल, निदेशक जतिन गोयल, विनीत गोयल, गुरनाम सिंह, निशाल जैन, बिजनेस हेड संजय गर्ग, मनीष गर्ग व अधिकृत अभिकर्ता प्रदीप त्यागी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला

ग्रेनो के सेक्टर डेल्टा-1 निवासी दीपक कुमार ने न्यायालय में याचिका देकर कहा कि उन्होंने ऑमेक्स कनॉट प्लेस मॉल में 246.9 वर्ग फुट की लोअर ग्राउंड फ्लोर पर दुकान बुक की थी। दीपक  ने 27 नवंबर 2018 को दुकान की कीमत, बुकिंग, मेंटेनेंस के शुल्क के तौर पर 26.28 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। बिल्डर ने एक साल में दुकान का कब्जा देने का दावा किया था। कब्जा हासिल करने के लिए दीपक कई बार प्रबंधक निदेशक और बिजनेस हेड से मिला था। लेकिन वह टरकाते रहे। बाद में दीपक को कुछ लोगों से पता चला कि दुकान का नक्शा पास नहीं कराया गया है।

WhatsApp Group Join Now

आरटीआई कानून से चला धोखाधड़ी का पता

इस पर दीपक ने सूचना के अधिकार का प्रयोग कर ग्रेनो प्राधिकरण से जानकारी मांगी। तब दीपक को पता चला कि उसकी दुकान ग्रेनो प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं है।धोखाधड़ी की जानकारी होने पर दीपक ने 16 नवंबर 2022 को पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आरोप है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर उसे ट्विटर पर शिकायत करनी पड़ी तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj/Shrikant Soni )

ये भी पढ़ें: Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Tags

Share this story