Greater Noida: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, लगाया 55,000 का जुर्माना

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 55,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
दरअसल, दनकौर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की ने पुलिस मे आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की शिकायत की थी जिसमें पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
जिसके बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रभावी पैरवी के कारण मा0 न्यायालय द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष कारावास एवं 55,000 रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, अर्थदण्ड जमा न करने पर 03 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.
बता दें कि आरोपी शहबाज बिलासपुर कस्बे के मोहम्मद खाकीपुर मोहल्ले का रहने वाला है.जिसे कोर्ट ने धारा 376 डी और 506 भादवि के तहत दोषी पाते हुए सजा सुनाई है.गौरतलब हो कि एक हफ्ते पहले भी गौतमबुद्धनगर के जिला न्यायालय ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में दो आरोपितों को 03-03 साल की सजा सुनाई थी, साथ ही 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया था.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Greater Noida- आर्यन जन सेवा केंद्र में हुई लूट का 72 घंटे में खुलासा, चार लोग गिरफ्तार