Greater Noida: बंद मकानों में चोरी करने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश, दो गिरफ्तार और चोरी का माल बरामद
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी का काफी माल बरामद हुआ है.
दरअसल, ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग के मकान में नौ अप्रैल को नकदी और जेवर चोरी हो गए थे जिसकी उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी.
वहीं आज यानी शुक्रवार को थाना बिसरख पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को धर दबोचा है. इनके पास से चार सिक्के, एक पायल, एक अंगूठी और एक कार समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.
आरोपितों की पहचान दादरी निवासी जावेद और बुलन्दशहर निवासी राहुल के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने बताया है कि जावेद शातिर किस्म का चोर है, जो अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर ताला लगे बंद मकानों में ताला तोड़कर रात में चोरी करता था. वहीं राहुल पेशे से सुनार है जो चोरों से चोरी का माल खरीदता है। इसके अन्य फरार साथियों की तलाश भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार