Greater Noida: खुलासा! लुटेरों को पैसे Paytm करवाना पड़ा महंगा, चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आज यानि शुक्रवार को आईआईएमटी (IIMT) कालेज के पास जंगल में हुई लूट का खुलासा कर दिया है, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों ने कुछ दिनों पहले लूट के दौरान एक व्यक्ति से कुछ पैसे Paytm करवाए थे जिसके आधार पर पुलिस ने इन्हें दबोचा है. इनके पास से एक बाइक और स्कूटी, आईफोन सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया है कि एक पीड़ित ने चार अप्रैल को लूट की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया था कि वह अपनी बाइक से आईआईएमटी कालेज के पास से जा रहे थे तभी बीच में जंगल सा पड़ता है वहां पर लुटेरों ने पिस्टल के बल पर उन्हें रोककर बाइक छीन ली. साथ ही पैसा जेब में न होने से लुटेरों ने उससे कुछ पैसे पेटीएम कराए. इसके बाद वह फोन भी छीनकर फरार हो गए थे.
पुलिस ने 4 लुटेरों को पकड़ा
फिर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी की चेकिंग की गई. साथ ही पेटीएम करवाने से पुलिस को सर्विलांस की मदद से आरोपितों का सुराग मिल गया. इसके बाद आज थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने खुलासा कर चार आरोपितों को एलजी गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इससे पहले हम चारों ने मिलकर 21 मार्च को आईआईएमटी कालेज के पास झाड़ियों से एक स्कूटी भी चोरी की थी.
आरोपितों की पहचान सूरजपुर निवासी मुस्तकीम और शौकीन, दादरी निवासी सुमित यादव और रिंकु निवासी बुलन्दशहर के रूप में हुई है. इनके कब्जे से लूट की बाइक और स्कूटी, एक आईफोन, 2,320 रुपये नकद, पिस्टल, तमंचा और एक कारतूस मिला है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)
ये भी पढ़ें: Greater Noida: किसी को शक न हो इसलिए Volvo Bus से बिहार ले जाते थे शराब, 15 लाख की दारू संग तीन गिरफ्तार