ग्रेटर नोएडा की बादलपुर पुलिस ने 20, 50, 100 और 200 के नकली नोट छापने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि इसका दूसरा साथी अभी फरार चल रहा है जिसे पकड़ने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं.
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित के मुताबिक बादलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को साई होटल के पास जीटी रोड छपरौला से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी की पहचान अब्दुल रकीब निवासी ग्राम असनगर थाना कांति जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है.
इसके पास से पुलिस को 38,220 रुपए कैश और 20, 50, 100 और 200 के नकली नोट मिले हैं. पुलिस का कहना है कि अरोपी का दूसरा साथी पंकज भी नकली नोट छापने में संलिप्त है जिसे पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Aryan Singh)
इसे भी पढ़े: नोएडा में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी, जानिए क्या हैं इनकी प्रमुख मांगें