Greater Noida: शरारती तत्वों ने बाबा अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, फोर्स तैनात

Greater Noida: नगर निकाय चुनाव से पहले ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव में शरारती तत्वों ने बाबा अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. सूचना पर जेवर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. शांति व्यवस्था कायम है.
दरअसल, थाना जेवर क्षेत्र के ग्राम नीमका में अभिषेक पुत्र राजपाल का जेवर खुर्जा रोड पर सडक के किनारे घर है. उनके मकान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित है जिसे किसी शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. इससे माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन अब फिर से मूर्ति को स्थापित किया जा रहा है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है.
वहीं पुलिस का कहना हैं कि मौके पर पुलिस अधिकारीगण व थाना जेवर पुलिस मौजूद है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, मूर्ति की पुर्नस्थापना कराई जा रही है. अन्य अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार