Greater Noida: सड़कों से अतिक्रमण हटवाकर 447 वाहनों के हुए चालान, 17 किए गए सीज!

  
Greater Noida: सड़कों से अतिक्रमण हटवाकर 447 वाहनों के हुए चालान, 17 किए गए सीज!

Greater Noida:गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने आज यानि मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया. साथ ही कस्बा दादरी, कासना, दनकौर और जेवर में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले 447 वाहनों के चालान किए. इसके अलावा 17 वाहनों को सीज भी किया गया. वहीं अब कल और परसो कार में सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ चलाया जाएगा.

दरअसल, पुलिस कमिश्नरेट लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में ग्रेटर नोएडा जोन में डीसीपी, एडीसीपी एवं संबंधित एसडीएम ने मिलकर आज अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान उन्होंने ग्रेटर नोएडा जोन के कस्बा दादरी, कासना, दनकौर, जेवर व ऐच्छर आदि स्थानों पर चेकिंग की. साथ ही अवैध टेक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड पर खड़े वाहनों के चालान काटे गए. सड़कों पर अतिक्रमण फैल रहे रेहड़ी वालों पर भी कार्रवाई की गई. आज कुल 447 वाहनों का चालान व 17 वाहनों को सीज किया गया है.

वहीं आज सेक्टर-108 स्थित ऑडिटोरियम में एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. कल यानि पांच व छह अप्रैल को चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने वाले एवं दो पहिया वाहन पर हेलमेट न लगाकर चलने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान ट्रिपल राइडिंग और स्टंटबाजी करने वालों के भी चालान किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Greater Noida- आर्यन जन सेवा केंद्र में हुई लूट का 72 घंटे में खुलासा, चार लोग गिरफ्तार

Share this story

Around The Web

अभी अभी