Greater Noida: लापता हुई दो साल की बच्ची का बैग में मिला शव, आरोपी की तलाश के लिए 3 टीमें गठित

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में लापता हुई दो साल की बच्ची का शव आज पड़ोस के कमरे में मिला है, जिससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, थाना सूरजपुर के क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित पिता ने सात अप्रैल को दो साल की बच्ची के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने दोपहर करीब दो बजे बच्ची को घर पर छड़ोकर उनकी पत्नी बाजार में सामान लेने के लिए गई थी. वह वापस लौटी को बच्ची घर से गायब थी. काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिली.
जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर बच्ची की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं आज यानि रविवार को बच्ची का शव पड़ोस के कमरे के एक बैग में मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आरोपी की तलाश के लिए 3 टीमें गठित
वहीं मामले में एडीसीपी सेंट्रेल नोएडा राजीव राजीव दीक्षित ने बताया है कि जिस व्यक्ति के कमरे से बैग में शव मिली है वो फरार है उसकी तलाश के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर घटना के कारण पता लगाए जाएंगे. छानबीन कर और भी शेष कार्रवाई की जाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़ें: Greater Noida: पत्नी ने अमेरिका से नोएडा पुलिस को फोन से दी शिकायत! कहा-‘मेरे पति को बंधक बना ठगे 2.75 करोड़’, चार गिरफ्तार