Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पहुंची महिला सशक्तिकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत
Greater Noida: नवरात्र सप्ताह के पहले दिन 22 मार्च को विंध्याचल धाम जिला मिर्जापुर से निकाली गई महिला सशक्तिकरण रैली का आज मंगलवार को गौतमबुद्धनगर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।जिसके बाद विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने गीत गाकर रैली में शामिल पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों को मोमेन्टों दिए और उनका उत्साह बढ़ाया।
गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश करने पर रैली का जेवर टोल पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विशाल पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह, थाना प्रभारी जेवर, थाना प्रभारी मनोज कुमार,महिला थाना प्रभारी सरिता सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूलों की बारिश कर रैली में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया।
कल इन स्थानों से गुजरेगी रैली
महिला सशक्तिकरण रैली कल बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे पुलिस लाइन सूरजपुर से होते हुए तीनों जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों सरीन फार्म, दुर्गा टाकीज, एलजी गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तिलपता ,जेपी स्टेडियम गौर सिटी, किसान चौक, सेक्टर 70 तिराहा, थाना फेस 3 के सामने से, बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 37 होते हुए नोएडा जोन के अन्य स्थानों से होते हुए सेक्टर 82 कट और सेक्टर 144 कट से होते हुए 62 चिन्हित स्थानों को पार करते हुए शाम 5 बजे वापस पुलिस लाइन सूरजपुर पहुंचेगी। यहां रैली का समापन होगा।
पुलिस कमिश्वनर रहेंगी मौजूद
कल बुधवार को पुलिस लाइन सूरजपुर में रैली के समापन के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Greater Noida- फैक्ट्री में लेबर को बंधक बनाकर उठा ले गए थे कैंटर, पुलिस ने दो घंटे में माल के साथ दो को दबोचा