Greater Noida West: हार्ट अटैक आने पर क्या करना चाहिए? चैरी काउंटी सोसाइटी में लोगों को किया गया जागरुक

 
Greater Noida West: हार्ट अटैक आने पर क्या करना चाहिए? चैरी काउंटी सोसाइटी में लोगों को किया गया जागरुक

Greater Noida West: अभी हाल ही के दिनों में हृदयाघात की कुछ ऐसी घटनाएँ हुई हैं जिसमें व्यक्ति विशेष को अल्पायु में ही अपने प्राणों से हाथ धोना प़डा, इसका एक प्रमुख कारण य़ह भी रहा कि उनको कोई त्वरित उपचार सेवा उपलब्ध नहीँ करवायी जा सकी  क्योंकि उनके निकट उपस्थित लोगों को ऐसे मामलों मे त्वरित उपचार की किसी भी तकनीक की जानकारी नहीं थी। 

Greater Noida West: हार्ट अटैक आने पर क्या करना चाहिए? चैरी काउंटी सोसाइटी में लोगों को किया गया जागरुक

इस प्रकार की समस्याओं के निदान के लिए डॉक्टर विवेक वैभव फाउंडर AAV Group एवम नेफोवा सदस्यों के द्वारा एक अनूठी कार्यशाला का आयोजन चेरी काउंटी के क्लब प्रांगण में दिनाँक 8 अक्टूबर को प्रातः 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया गया जिसमें विभिन्न तकनीकों जैसे कि CPR, BLS एवं ACLS के बारे मे निवासियों को दक्ष विशेषज्ञों ने प्रयोग द्वारा समझाया गया ताकि इस प्रकार की समस्याओं पर कुछ नियंत्रण पाया जा सके ।

WhatsApp Group Join Now

Greater Noida West: हार्ट अटैक आने पर क्या करना चाहिए? चैरी काउंटी सोसाइटी में लोगों को किया गया जागरुक

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगीता जी , ज्ञान, मनीष, सजल, दीपक, हिमांशु, अनय, सचिन, अभिनव, राकेश,ऋतु, वीडी शर्मा जी , ईश्वर अग्रवाल जी,अंकिता, जय गोपाल जी, यतिन एवं अनेक चेरी काउंटी निवासियों ने भाग लिया। 

ये भी पड़े:-Ved Van Park Noida: वेदवन पार्क के नए नियम आये सामने, अब इतनी ली जाएगी एंट्री फीस

Tags

Share this story