Noida: जी-20 को लेकर सीईओ ने की समीक्षा बैठक, कहा-'सड़कों पर नहीं दिखने चाहिए गड्ढे'

Noida: सितंबर के महीने में होने वाले जी-20 समिट के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा को चमकाने का काम तेजी के साथ चल रहा है. वहीं आज यानि मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने होने वाले सभी कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मरम्मत के कार्य होने के बाद सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखने चाहिए. साथ ही टेंडर प्रक्रिया में न फंसकर रखरखाव से जुड़े काम एक माह में पूरा करें.
दरअसल, सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के सभागार में आज यानि मंगलवार को सीईओ ने परियोजना, उद्यान, विद्युत अभियांत्रिकी और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों, प्रवेश द्वार और बाजार आदि जगहों पर होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही सीईओ ने सड़कों की री-सर्फेसिंग व पैच रिपेयर कराकर एक माह में पूरा करने के लिए कहा.
सड़कों पर दिखी टूट-फूट तो होगी कार्रवाई
इस दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब वह सड़कों पर भ्रमण करेंगी कहीं भी टूट-फूट, गंदगी या फिर अंधेरा दिखा तो उस विभाग के अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक जिन कार्यों का अप्रूवल मिल चुका है, उन कार्यों को जल्द ही शुरू कराया जाए.
बैठक में विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में करीब 5,000 पोल पर तीन रंगों वाली स्ट्रिप लगाई जाएंगी. सीईओ ने उद्यान विभाग को एक्सप्रेस-वे समेत सभी प्रमुख मार्गों पर फ्लावर बेड विकसित करने, पार्क व ग्रीन बेल्ट को दुरस्त कराने के लिए बोला है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा के प्रमुख जगहों पर जी-20 के लोगो को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
वहीं सीईओ ने जनस्वास्थ्य विभाग को ग्रेटर नोएडा में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. इस दौरान प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम व अमनदीप डुली व आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा व विशु राजा समेत सभी वर्क सर्किल के प्रभारी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Greater Noida- आर्यन जन सेवा केंद्र में हुई लूट का 72 घंटे में खुलासा, चार लोग गिरफ्तार