नोएडा के मंदिरों में लगा भक्तों का ताता, पुजारी ने बताया इस दिन क्या करने से रहती है विशेष कृपा

नोएडा: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज यानि शनिवार सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताता लगा है. इस खास दिन लोग शिवलिंग पर चल जल और दूध चढ़ाकर उनका आर्शीवाद ले रहे हैं. साथ ही श्रद्धालु बेलपत्र, दूध, दही, धतूरा, फल और फूल भी शिव जी को अर्पित कर रहे हैं। मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सुबह से ही भारी संख्या में मंदिर पहुंच रहे भक्त
वहीं नोएडा के सेक्टर-56 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर-12 स्थित वोडा महादेव मंदिर, लाल मंदिर, शिव मंदिर, श्री सिद्ध पीठ कलरिया बाबा मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर, भाईपुर के शिव मंदिर में सुबह से ही भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. साथ ही वह फूल, बेलपत्र और धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाकर भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.

आज का दिन विशेष महत्व वाला होता है
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान पुजारी सितेश झा ने बताया है कि आज बाबा का विवाह हुआ था इसलिए उनकी पूजा में आज का दिन विशेष महत्व रखता है. उन्होंने बताया कि आज शिव जी पर कमल पुष्प जरूर अर्पित करें. इससे भगवान प्रसन्न रहते हैं और अपने भक्त पर विशेष कृपा करते हैं.
क्या करने से रहती है शिव जी की विशेष कृपा?
पुजारी सितेश झा के मुताबिक महाशिवरात्रि की रात्रि में अपने घर में जागरण करें, इससे शिव जी का विशेष फल प्राप्त होता है. साथ ही सभी कष्ट भी कट जाते हैं और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. रात्रि में जागरण करने से भोलेनाथ अपनी अधिक कृपा बनाए रहते हैं।
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )