Noida: हरौला बारत घर के बाहर किसानों ने किया जमकर प्रदर्शन, सांसद ने आश्वासन देकर समाप्त कराया धरना

Noida: नोएडा के सेक्टर-5 स्थित हरौला बारात के बाहर दादरी एनटीपीसी के किसानों ने आज यानि रविवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही दादरी एनटीपीसी मुर्दाबाद के जमकर नारे भी लगाए गए. सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने किसानों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की. इस दौरान सांसद महेश शर्मा किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उनकी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कराकर मागों को उनके समक्ष रखेंगे.
दरअसल, किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में सेक्टर-5 स्थित हरौला के बाहर आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दादरी के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुआवजे की मांग की गई.
वहीं मामले की सूचना पर डीसीपी, एडीसीपी समेत अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी वहां पर तैनात रहे. इस दौरान सांसद महेश शर्मा किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से उनकी मुलाकात कराई जाएगी.
इस दौरान किसान नेता अतुल यादव समेत जयवीर प्रधान, राजेंद्र यादव, अतुल यादव, मनिंदर भाटी, सोनू कुमार, मुकेश कुमार , तरुण भाटी, जातन यादव के साथ ही अन्य किसान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील