Noida Breaking: शाहदरा गांव में जमीनी विवाद के कारण हुई हवाई फायरिंग, चले लाठी-डंडे! चार गिरफ्तार

 
Noida Breaking: शाहदरा गांव में जमीनी विवाद के कारण हुई हवाई फायरिंग, चले लाठी-डंडे! चार गिरफ्तार

Noida Breaking: जमीनी विवाद मामले में शाहदरा गांव में कई राउंड फायरिंग की गई. साथ ही दो गुटों में लाठी डंडे से भी हमला किया गया. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो पक्षों में पिछले काफी समय से स्कूल की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जो कि कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं अब पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

गौतमबुद्धनगर के थाना-142 इलाके के गढ़ी शाहदरा गांव में आज दिन में एक ही परिवार के दो लोगों में आपस में भिड़ गए, जिसमें लाठी डंडे भी चले हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक घर की छत पर खड़े होकर कुछ लोग कई राउंड फायरिंग भी कर रहे हैं. साथ ही कई सारे लोग हाथ में लाठी-डंडे लेकर भी दौड़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले आई है.

WhatsApp Group Join Now

सूरजमल ने की थी दो शादियां

शहदरा में रहने वाले सूरजमल ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी चंद्रमती थी जिससे बलराज नाम का बेटा है. चंद्रमती की मौत होने के बाद सूरजमल ने दूसरी शादी वीरमती से की जिससे केसराज नाम का बेटा है, फिर जब पति सूरजमल की मृत्यु हो गई तो उनकी दूसरी पत्नी वीरमती ने जमीन के तीन हिस्से किए जिसमें एक हिस्सा अपने पास रखा और एक-एक हिस्सा केसराज़ और बलराज को दिया.

फिर जब वीरमती की मृत्यु हुई तो उनका पूरा हिस्सा केसराज ने पूरा हिस्सा ले लिया जबकि बलराज का कहना है कि मुझे वीरमती के हिस्से से आधा हिस्से मिलना चाहिए, इसी बात को लेकर केसराज और बलराज में मुकदमे बाजी शुरू हो गई.

कब्जा करने के प्रयास पर हुआ झगड़ा

केसराज, वीरमती के हिस्से वाली जमीन का काफी हिस्सा बेच चुका है, जो थोड़ी जमीन बची है वो हिस्सा बलराज को कोर्ट से मिल चुका है. अभी तक इसमें केसराज ने कोर्ट से स्टे ले रखा था, 17 फरवरी 2023 को स्टे खारिज हो गया तो बलराज के लड़के नवीन और हाकिम ने इस पर कब्जा करने का प्रयास किया जिससे केसराज और बलराज के लड़को के बीच आज झगड़ा हुआ एवं हवाई फायरिंग और पथराव हुआ जिसमे एक पक्ष को मामूली चोट आई है है.

इस केस एक पक्ष से हाकिम और उसकी पत्नी रिंकी और दूसरे पक्ष से सुमित, राजेन्द्र व कर्ण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय ने बताया है कि दोनों पक्षों से तहरीर आई है. लगातार हमारी टीमें दबिश दे रही हैं. इन परिवारों पर जो भी शस्त्र लाइसेंस होंगे उन्हें भी निरस्तीकरण की कार्रवाई करेंगे. साथ ही इन पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है. इस दोनों पक्षों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: DM Suhas LY- दिव्यांग होने के बावजूद सुहास एलवाई ने स्पेन में जीता ब्रॉन्ज मेडल, जानिए कैसे चढ़ा बैडमिंटन खेलने का शौक

Tags

Share this story