Noida: मानव रचना इंटरेनेशनल स्कूल में बम होने की सूचना निकली फर्जी, जानिए क्या आया था ईमेल
Noida: गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-51 स्थित मानव रचना इंटरेनेशनल स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल में बम होने की सूचना मिली. ईमेल के जरिए आई इस सूचना की जानकारी तुरंत सेक्टर-49 थाने की दी गई जिससे अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए.
तभी पुलिस अधिकारी तत्काल बॉम्ब स्क्वायड और फॉयर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे स्कूल को चेक किया लेकिन कोई बम नहीं मिला. वहीं पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के मानव रचना इंटरेनेशनल स्कूल को आज यानी शुक्रवार को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें लिखा था कि उनके सभी शहरों के स्कूलों में से किसी एक स्कूल में बम लगा है. इससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई.
मामले की जानकारी तुरंत संबंधित थाने और पुलिस अधिकारियों को दी गई. अधिकारी तत्काल बॉम्ब स्क्वायड और फॉयर ब्रिगेड के साथ स्कूल में पहुंचे और चेक किया. स्कूल में कोई बम नहीं मिला और सूचना फर्जी निकली.
वहीं पुलिस अब इस प्रकरण के संबंध में जांच कर पता लगा रही है कि यह सूचना किसने और क्यों भेजी थी. इसके पीछे ईमेल भेजने वाले की क्या मंशा थी. जांच के आधार पर अन्य कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार