Noida: व्यापारी को गोली मारकर घायल करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार, दो पिस्टल और चार कारतूस बरामद

  
Noida: व्यापारी को गोली मारकर घायल करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार, दो पिस्टल और चार कारतूस बरामद

Noida: गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस-2 पुलिस ने व्यापारी को गोली मारकर घायल करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से यह फरार चल रहे थे. इनके पास से पुलिस को दो पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं अब इनसे पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, थाना फेस-2 पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि पांच फरवरी को आभूषण के लनेदेन को लेकर हुए इऩ दोनों आरोपितों से विवाद हो गया था. पीड़ित अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे तभी आरोपितों ने उनके गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए थे. इस केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई थी.

वहीं आज नोएडा के राहुल नायक और अयोध्या के निवासी शिवलोक तिवारी को पुलिस ने थाना क्षेत्र के भूडा चौराहा, सेक्टर-81 से गिरफ्तार किया है, जो कि काफी दिनों से फरार चल रहे थे. एडीसीपी राजीव दीक्षित ने जानकारी देकर बताया है कि इनके पास से 02 पिस्टल और 04 कारतूस बरामद मिले हैं. इनका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Share this story

Around The Web

अभी अभी