Noida: मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में टॉवर पर चढ़ा युवक, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उतारा नीचे

Noida: गौतमबुद्ध नगर में आज यानि बृहस्पतिवार को उस समय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जब जेपी फ़्लाइओवर सेक्टर-128 के पास एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया. सूचना पर पहुंचे एसीपी रजनीश वर्मा और रेस्क्यू टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतार लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि युवक पत्रकार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में टॉवर पर चढ़ गया था.
दरअसल, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में बिहार का रहने वाला युवक करण ठाकुर जेपी फ़्लाइओवर सेक्टर-128 के पास बिजली के टावर पर चढ़ गया, जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया. देखते ही देखते ही भीड़ इकट्ठी हो गई. फिर मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई तो प्रशासन में हड़कंप मचा गया और मौके पर थाना प्रभारी, एसीपी और सीएफओ टीम के साथ पहुंचे. पहले उन्होंने बिजली के टवर की लाइट कट कराई.
इसके बाद उन्होंने युवक को समझाने का प्रयास किया ताकि वह नीचे उतर आए लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी. फिर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा. इस दौरान युवक 'मनीष भइया जिंदाबाद-जिंदाबाद' के नारे भी लगा रहा था. पुलिस ने युवक को नीचे उतारकर पानी पिलाया और उसे शांति से समझाया. हालांकि युवक नशे में बताया जा रहा है.
वहीं एसीपी रजनीश वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि युवक बिहार से 15 दिन पहले ही मजदूरी का कार्य करने के लिए नोएडा आया है. बिहार पुलिस द्वारा यू ट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का विरोध कर रहा था जिस कारण टावर पर चढ़ गया था. रेस्क्यू कर करण ठाकुर को सकुशल टावर से उतार लिया गया है. शांति व्यवस्था कायम है.
इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार