Noida: उत्तराखंड पब्लिक स्कूल हुआ सील, अधर में लटका 1,500 बच्चों का भविष्य, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

  
Noida: उत्तराखंड पब्लिक स्कूल हुआ सील, अधर में लटका 1,500 बच्चों का भविष्य, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल (Uttarakhand Public School) को आज यानि सोमवार को सील कर दिया. प्राधिकरण के नोटिस भेजने के बावजूद जब स्कूल की तरफ से करोड़ों का बकाया जमा नहीं कराया गया तो सीबीएसई बोर्ड के इस स्कूल पर अधिकारियों ने सीलिंग की कार्रवाई की. इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

दरअसल, 12वीं तक के उत्तराखंड पब्लिक स्कूल (CBSE Board) पर प्राधिकरण का करोड़ों में बकाया है जिसके लिए पहला नोटिस 13 मार्च 2023 को भेजा गया. फिर छह अप्रैल को दोबारा आगाह किया गया लेकिन कोई पैसा जमा नहीं कराया गया, जिसके चलते आज अधिकारियों की टीम दोपहर 3 बजे के बाद स्कूल पहुंची और सीलिंग की कार्रवाई की.

प्रिसिंपल को भी अभिभावकों ने घेरा

इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की. तभी स्कूल के प्रिसिंपल को भी अभिभावकों ने घेरा. साथ ही अभिभावकों ने आरोप लगाया कि जब स्कूल पर इतना बकाया था तो इसकी जानकारी बच्चों के अभिवावकों को क्यों नहीं दी गई. स्कूल हर साल बच्चों के एमडीशन क्यों ले रहा था. वहीं अब अभिभावक नोएडा प्राधिकरण की सीईओ से मिलकर उनके समक्ष अपनी समस्या रखेंगे.

वहीं एक अभिभावक ने जानकारी देकर बताया है कि उन्होंने तो आज ही दिन में अपने बच्चे का एडमीशन कराया था और रुपए भी जमा किए थे. लेकिन शाम तो उन्हें पता चला कि स्कूल पर बकाया होने के कारण उसे सील कर दिया गया है, जिससे वह काफी परेशान नजर आए.

ये भी पढ़ें: नोएडा में कल से ये रास्ते रहेंगे बंद! इन मार्गों का करें इस्तेमाल, वरना हो जाएंगे परेशान

Share this story

Around The Web

अभी अभी