Noida: इन दो तारीखों में होंगे निकाय चुनाव, जानें कब पड़ेगे वोट और किस दिन आएगा नतीजा

  
Noida: इन दो तारीखों में होंगे निकाय चुनाव, जानें कब पड़ेगे वोट और किस दिन आएगा नतीजा

Noida: भारतीय निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव दो चरण में आयोजित किए जाएंगे. भारतीय निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव दो चरण में आयोजित किए जाएंगे. पहले चरण में चुनाव 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा 13 मई को चुनाव के परिणाम सुबह 8 बजे से जारी किए जाएंगे.

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वरा जारी सूचना के मुताबिक 11 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक पहले चरण का नामांकन किया जाएगा, जबकि 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दूसरे चरण का नामांकन होगा. प्रत्याशियों को सिंबल आवंटन 21 अप्रैल को किया जाएगा.

आचार संहिता हुई लागू

इसके साथ ही आज यानि 9 अप्रैल से गौतमबुद्धनगर में आचार सहिंता लागू हो गई है. इसको लेकर आज से ही दादरी में खंभों पर लटक रहे पार्टी के होर्डिंग और बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. क्रेन के जरिए चुनाव प्रचार से संबंधित सारी चीजों को हटाया जा रहा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 760 नगर निकाय चुनाव में कुल 14,684 पदों पर निकाय चुनाव आयोजित किए जाएंगे. जिसमें 17 मेयर, 1,420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5,327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7,178 सदस्य शामिल हैं.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Greater Noida: पत्नी ने अमेरिका से नोएडा पुलिस को फोन से दी शिकायत! कहा-‘मेरे पति को बंधक बना ठगे 2.75 करोड़’, चार गिरफ्तार

Share this story

Around The Web

अभी अभी