Noida: ऑनलाइन बिजनेस करने का झांसा देकर 1 करोड़ 68 लाख ठगने वाला गिरफ्तार, जानें कैसे लगाता था चूना

Noida: गौतमबुद्ध नगर के साइबर क्राइम थाने के हाथ आज एक बड़ी कामयाबी लगी है. टीम ने आज ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो कि ऑनलाइन बिजनेस करने का झांसा देकर लोगों को करोड़ों का चूना लगा देता था. वहीं अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा की ओमेक्स एनआरआई सिटी ओमेगा में रहने वाले राजीव कुमार गुप्ता ने सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि फेसबुक के जरिए ठग ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह तारो फर्मायूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कनाडा का मीडिएटर है.
फिर ठग ने उन्हें ऑनलाइन बिजनेस करने का झांसा देकर धोखाधड़ी से एक करोड़ 68 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए.वहीं आज साइबर क्राइम की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने अपनी टीम के साथ दुर्गा प्रसाद को उसके घर बस्ती से गिरफ्तार किया है. आरोपी तीसरी क्लास तक ही पढ़ा है.
ऐसे लगाता था चूना
आरोपी ठग ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए वह लोगों से दोस्ती करता था, फिर उन्हें ऑनलाइन बिजनेस का झांसा देकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लेता था. इससे पहले भी 30 लाख रुपए की ठगी कर चुका है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़ें: Noida- MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर की करोड़ों रुपए की ठगी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार